बीमार ओमप्रकाश चौटाला जमकर कर रहें हैं रैली, चुनाव आयोग खामोश
नयी दिल्ली : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और सजायाफ्ता ओमप्रकाश चौटाला इन दिनों अपनी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. चौटाला आज हरियाणा के गुडगांव में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं. बताते चलें की ओम प्रकाश चौटाला को खराब सेहत होने के चलते दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत […]
नयी दिल्ली : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और सजायाफ्ता ओमप्रकाश चौटाला इन दिनों अपनी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. चौटाला आज हरियाणा के गुडगांव में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं. बताते चलें की ओम प्रकाश चौटाला को खराब सेहत होने के चलते दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत दिया गया है.
ओम प्रकाश चौटाला ने बीमारी का हवाला देकर कोर्ट से जमानत मांगा था और अब वह बीमारी की आड़ में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. इस मामले में चुनाव आयोग भी कुछ करने के मुड में नहीं दिख रही है.
* आम आदमी पार्टी ने उठाया सवाल
सजायाफ्ता हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के चुनावी रैली को लेकर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया है. आप के नेता योगेंद्र यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आमप्रकाश चौटाला बीमार हैं और चुनावी रैली कर रहे हैं. उन्होंने पूछा इस मामले में कोर्ट और चुनाव आयोग कुछ क्यों नहीं कर रही है.
हद हो गयी। चौटालाजी बीमार हैं। जेल से मेडिकल ग्राउंड पर बाहर हैं। लेकिन चुनावी रैली, रोडशो कर रहे हैं। चुनाव आयोग और कोर्ट चुप क्यों हैं?
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) October 4, 2014