नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के अंशधारक को अब अपने खातों की तात्कालिक जानकारी मिलेगी. करीब चार करोड़ अंशधारकों को 16 अक्तूबर से अपने खातों की जानकारी वास्तविक समय में हासिल कर सकेंगे. यह सुविधा ईपीएफओ की साइट पर उपलब्ध होगी.
सार्वभौमिक खाता संख्या (यूएएन) सदस्यों के पोर्टल से ईपीएफओ नियोक्ताओं पर निगाह रख सकेगा कि वे भविष्य निधि (पीएफ) अंशदान कर रहे हैं या नहीं.
16 अक्टूबर को प्रधानमंत्री करेंगे इस सेवा की शुरूआत
ईपीएफओ द्वारा अंशधारकों को सुविधा देने के लिए जिस सेवा की शुरूआत 16 अक्टूबर से करने जा रही है, उसकी शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यूएएन सदस्य पोर्टल की शुरुआत 16 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने की संभावना है. पहले चरण में सदस्यों के खातों को देखा जा सकेगा. ईपीएफओ इसके बाद पोर्टल के जरिए अन्य सुविधाएं भी शुरु करेगा.
सार्वभौमिक खाता संख्या पोर्टेबल होगी और अंशधारक को नौकरी बदलने पर कर्मचारियों को भविष्य निधि खाता बदलने के लिये आवेदन देने की जरुरत नहीं होगी. ईपीएफओ की वेबसाइट के अनुसार उसके 4.18 करोड अंशधारक हैं.