अब प्रट्रोल पंपों पर वाहनचालकों को दिखाने होंगे प्रदूषण प्रमाणपत्र

नयी दिल्ली: वाहन चालक सावधान हो जाएं क्‍योंकि अब आपको पेट्रोल पंपो में अपनी गाड़ी का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र दिखाना होगा. भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) ने दिल्ली सरकार के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसके तहत मोटर वाहन चालकों को पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाणपत्र दिखाने होंगे. दिल्ली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2014 11:45 AM

नयी दिल्ली: वाहन चालक सावधान हो जाएं क्‍योंकि अब आपको पेट्रोल पंपो में अपनी गाड़ी का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र दिखाना होगा. भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) ने दिल्ली सरकार के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसके तहत मोटर वाहन चालकों को पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाणपत्र दिखाने होंगे.

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने प्रस्ताव के कुछ कानूनी बिंदुओं पर एएसजी के विचार मांगे थे. दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हमने कुछ कानूनी बिंदुओं पर एएसजी के विचार मांगे थे. अब जब उन्होंने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, हम उपराज्यपाल के समक्ष दोबारा फाइल रखेंगे. उनकी मंजूरी देने के बाद, प्रशासन प्रस्ताव के कार्यान्वयन के लिए अधिसूचना जारी करेगा.

* प्रमाणपत्र ना होने पर टैंक नहीं भरवा पाएंगे

वाहनों के प्रदूषण स्तर की जांच के लिए विभिन्न पेट्रोल पंपों पर सुविधाएं पहले से ही उपलब्ध हैं. सरकार अब प्रस्ताव के लिए आगे की व्यवस्थाएं करेगी. प्रस्ताव के तहत मोटर चाहन चालकों के पास पीयूसी प्रमाणपत्र ना होने पर वे पेट्रोल पंपों पर अपने टैंक नहीं भरवा पाएंगे.

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एंबियेंट एयर पॉल्यूशन (एएपी) डेटाबेस-2014 जारी करने के बाद उपराज्यपाल द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने प्रस्ताव पेश किया था. डेटाबेस में दिल्ली को वायु गुणवत्ता के लिहाज से दुनिया के किसी भी शहर से बदतर बताया गया था.

विशेषज्ञ समिति का गठन शहर में वायु एवं जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए उपायों का जायजा लेने के उद्देश्य से किया गया था. एक जनवरी से पांच सितंबर तक कम से कम 24,025 उल्लंघनकर्ताओं पर वैध पीयूसी प्रमाणपत्र ना रखने के लिए जुर्माना लगाया गया. दिल्ली सरकार ने साथ ही ऐसे वाहनों के प्रवेश के नियमन का भी फैसला किया है जिनका गंतव्य दिल्ली नहीं है.

परिवहन विभाग के अनुसार 30 जून तक राष्ट्रीय राजधानी में मोटरसाइकिलों की संख्या 53,85,153 और कारों की संख्या 26,67,354 थी. परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमारी योजना के तहत मोटर वाहन चालकों को पीयूसी स्टीकर दिए जाएंगे जो उन्हें अपने वाहन के आगे चिपकाने होंगे. पेट्रोल पंपों पर ईंधन खरीदते समय इस तरह के स्टीकर वाले वाहनों के चालकों को कर्मचारियों को पीयूसी दिखानी की जरुरत नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version