विमान यात्रा के दौरान भी गैजेट्स में खोये रहते हैं यात्री
नयी दिल्ली: वैश्विक स्तर पर बडी संख्या विमान यात्री प्रौद्योगिकी को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. एक ताजा वैश्विक सर्वेक्षण के अनुसार इन से ज्यादातर यात्री यात्रा के दौरान स्मार्ट वॉच या ग्लास में खोए रहते हैं. यह सर्वेक्षण संयुक्त रुप से जिनीवा के एविएशन कम्युनिकेशन और आईटी कंपनी सोसायटी इंटरनेशनल डे टेलीकम्युनिकेशंस एंड एरोनाक्सि […]
नयी दिल्ली: वैश्विक स्तर पर बडी संख्या विमान यात्री प्रौद्योगिकी को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. एक ताजा वैश्विक सर्वेक्षण के अनुसार इन से ज्यादातर यात्री यात्रा के दौरान स्मार्ट वॉच या ग्लास में खोए रहते हैं.
यह सर्वेक्षण संयुक्त रुप से जिनीवा के एविएशन कम्युनिकेशन और आईटी कंपनी सोसायटी इंटरनेशनल डे टेलीकम्युनिकेशंस एंड एरोनाक्सि (सीटा) तथा विमानन क्षेत्र की पत्रिका एयर ट्रांसपोर्ट वर्ल्ड ने संयुक्त रुप से किया है. सर्वेक्षण बताया गया है कि 77 फीसद विमान यात्री यात्रा के दौरान पहनने वाली प्रौद्योगिकी के साथ संतोषजनक स्थिति महसूस करते हैं.
सर्वेक्षण में दुनिया की शीर्ष 30 हवाईअड्डों से यात्रा करने वाले 6,277 यात्रियों की राय ली गई है. सर्वेक्षण में कहा गया है कि 97 फीसद विमान यात्री अपने साथ यात्रा के दौरान स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप लेकर चलते हैं. वहीं पांच में से एक यात्री अपने साथ तीनों उपकरण लेकर चलता है.
सर्वेक्षण के अनुसार 76 फीसद यात्री यात्रा के दौरान एयरलाइन एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते है. वहीं 43 फीसद का कहना था कि इससे निश्चित रुप से उनकी यात्रा योजना में सुधार हुआ है. वहीं 54 फीसद ने प्रौद्योगिकी में और निवेश की जरुरत पर बल दिया.