नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने देशवासियों को ईद उल जुहा के मौके पर शुभकानाएं दी और कहा कि लोगों को सार्वभौम प्रेम और देश एवं दुनिया में समृद्धि के लिए भाईचारे की भावना का आत्मसात करना चाहिए.
Advertisement
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने ईद उल जुहा के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दी
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने देशवासियों को ईद उल जुहा के मौके पर शुभकानाएं दी और कहा कि लोगों को सार्वभौम प्रेम और देश एवं दुनिया में समृद्धि के लिए भाईचारे की भावना का आत्मसात करना चाहिए. ईद उल जुहा को बलिदान, विश्वास और समर्पण का त्योहार बताते हुए प्रणब […]
ईद उल जुहा को बलिदान, विश्वास और समर्पण का त्योहार बताते हुए प्रणब ने कहा, ‘‘ मैं सभी नागरिकों को विशेष तौर पर मुस्लिम भाई बहनों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस दिन हम सार्वभौम प्रेम, भाईचारे, बलिदान और सेवा की भावना को आत्मसात करें जो हमारी मिलीजुली संस्कृति और देश एवं दुनिया की शांति, प्रगति एवं समृद्धि के लिए एकजुटता के साथ काम करने के शाश्वत मूल्यों पर आधारित है.’’ अपने संदेश में उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह त्योहार समाज में शांति, प्रेम और सहिष्णुता को बढावा देने के लिए सर्वोच्च बलिदान की भावना का प्रतीक है.अंसारी ने कहा, ‘‘ मैं देश के नागरिकों को ईद उल जुहा के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं. हम इस त्योहार को एकता और भाईचारे को मजबूत बनाने के लिए मनाएं.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement