प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर सचिन ने की सफाई, सोशल साइट पर अपलोड किया वीडियो
मुंबईः स्वच्छ भारत अभियान के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लीडर के रूप में नौं लोगों को चुना है, जिनमें क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंडुलकर भी शामिल हैं. सचिन ने आमंत्रण के बाद सफाई अभियान शुरू कर दिया. उन्होंने सुबह 4.30 बजे अपने दोस्तों के साथ मुंबई की एक सड़क […]
मुंबईः स्वच्छ भारत अभियान के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लीडर के रूप में नौं लोगों को चुना है, जिनमें क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंडुलकर भी शामिल हैं. सचिन ने आमंत्रण के बाद सफाई अभियान शुरू कर दिया. उन्होंने सुबह 4.30 बजे अपने दोस्तों के साथ मुंबई की एक सड़क की सफाई की. सफाई से पहले उन्होंने उस स्थान की तस्वीर भी अपलोड की जहां उन्हें सफाई करनी थी.
इस मौके पर उनके साथ कई दोस्तों ने भी साथ सफाई की. उन्होंने सफाई से पहले के जारी वीडियो में कहा, आज जितनी गंदगी है उसके जिम्मेदार हम है अगर हमने इतनी गंदगी नहीं की होती, तो आज ये नौबत नहीं आती. मेरे दोस्तों को जब पता चला कि मैं इस अभियान के तहत सफाई करने वाला हूं तो वो भी मेरे साथ इस अभियान से जुड़ने आ गये हमें इसका पूरा ध्यान रखना होगा कि यह अभियान यह सिर्फ दो या तीन या चार दिन का काम नहीं है. इसके लिए महीने लगेंगे, या साल भी लग जाएंगे मगर जबतक हम इकट्ठा रहकर अपने देश को साफ कर सकते हैं, पूरी कोशिश करेंगे. सचिन ने नौं रत्नों में सबसे पहले आकर अपनी जिम्मेदारी निभायी है.