हिसार: हरियाणा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपना चुनाव अभियान तेज कर दिया है. इसके तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा ने अच्छे दिन भी देखे और बुरे दिन भी. हर सरकार ने सिर्फ अपने परिवार के लिए दुकानें चलाई हैं. अब इनके दुकान को बंद करने का समय आ गया है.मोदी ने हुड्डा सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि टीवी पर कलाकार अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़ का खेल खेलाते हैं. लेकिन हरियाणा सरकार राज्य में कौन बनेगा अरबपति का खेल कर रही है.
मोदी ने कहा कि इन दिनों कुछ लोग झूठ फैलाने में लगे हैं. कुछ लोग जेल में से शपथ लेने के सपने देख रहे हैं. ये लोग मेरी पुरानी तस्वीर अपने साथ वाली लोगों के बीच बांट रहे हैं और कह रहे हैं कि चुनाव के बाद हम मोदी जी के साथ ही जायेंगे. मुझे ईमानदार सवा सौ देशवासियों की जरूरत हैं गुंडों की नहीं. धानमंत्री मोदी ने कहा कि हुड्डा ने वाड्रा की जमीन डिल चुनाव आचार संहित लागू होने के बाद फाइनल की. उन पर ऊपर से डंडा चला है. मुङो विश्वास है कि चुनाव आयोग गंभीरता से इस पर विचार करेगा.
यदि हमारी सरकार बनती है तो किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड जारी किया जायेगा जिससे किसानों को उनकी जमीन के बारे में जानकारी मिलेगी और उनका नुकसान कम होगा. किसानों को पानी और बिजली मिलनी चाहिए. लिंगानुपात पर उन्होंने कहा कि हरियाणा की स्थिति काफी खराब है. क्या बेटियों को कोख में मार देना सही है. सरकार आंख बंद करके इसे देखती रही लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु का 125 वां जन्म दिवस है. इस अवसर पर सरकार बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुग करने का काम करेगी. यह कार्यक्रम 19 नवंबर इंदिरा गांधी के जन्म दिवस तक चलेगा.
मोदी ने कहा मुझसे काम का हिसाब मांगने वालों को शर्म आनी चाहिए. वे जो काम 60 साल में नहीं कर पाये वह हमने 60 दिन में कर दिया. 15 तारीख को भारी संख्या में मतदान करें और भाजपा को विजयी बनायें. एशियन गेम में जीत दर्ज करने वाले हरियाणा के जाबांजों को उन्होंने बधाई भी दी.
यदि राज्य और अपने क्षेत्र का विकास करना चाहते हैं तो भाजपा को वोट दें. केंद्र और राज्य में एक सरकार रहेंगी तो कोई आपके विकास में रोड़ा नहीं बनेगा. आप पांच साल बाद पूछ सकेंगे कि क्या किया.