पाकिस्‍तान को मुंहतोड़ जवाब देने का आदेश, सेना तैयार

नयी दिल्ली:पाकिस्तान की ओर से बार- बार युद्ध विराम के उल्लंघन को लेकर भारत ने अब अपना रूख कड़ा कर दिया है. भारतीय सेना को भी आदेश दिया गया है कि अब वह भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दें. सूत्रों के अनुसार बटालियन कमांडर्स को आदेश दिया गया है कि पाकिस्तान को उसी के अंदाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2014 11:45 AM

नयी दिल्ली:पाकिस्तान की ओर से बार- बार युद्ध विराम के उल्लंघन को लेकर भारत ने अब अपना रूख कड़ा कर दिया है. भारतीय सेना को भी आदेश दिया गया है कि अब वह भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दें. सूत्रों के अनुसार बटालियन कमांडर्स को आदेश दिया गया है कि पाकिस्तान को उसी के अंदाज में जवाब दिया जाए. बीएसएफ के डीजी पाठक ने युद्धविराम के उल्लंघन पर कहा पाक को कड़ा जवाब दिया जा रहा है.

इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भी नुकसान हुआ है. भारत बहुत पहले से लगातार पाकिस्तान की ओर युद्ध विराम के उल्लंघन से परेशा था जिसके बाद उसे कड़ा कदम उठाने के संकेत दिये गये है. गौरतलब है कि रक्षा मंत्री अरुण जेटली को आज ही अस्पताल से छुट्टी मिली अस्पताल से बाहर निकलते ही उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान को जवाब देने में सक्षम है. इससे पहले गृह मंत्री ने इस पर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया था .जम्मू कश्मीर में सीमा पार से भारी गोलीबारी और गोलाबारी के कारण पांच ग्रामीणों की मौत एवं 29 लोगों के घायल हो जाने के बाद भारत ने आज पाकिस्तान से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं रोकने के लिए कहा.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘पाकिस्तान को अब संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं रोकनी चाहिए और इस वास्तविकता को समझना चाहिए कि भारत में समय बदल चुका है.’’ उन्होंने कहा कि केंद्र स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जम्मू-कश्मीर सरकार पाकिस्तानी गोलीबारी से प्रभावित हुए सीमावर्ती इलाकों के निवासियों को राहत पहुंचाने के लिए कदम उठा रही है.
कांग्रेस और भाजपा दोनों ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन एक ‘गंभीर मुद्दा’ है और उसे ऐसी हरकतों से बचना चाहिए.भाजपा के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान जो भी कर रहा है, वह निश्चित रुप से एक गंभीर मुद्दा है. हम पाकिस्तान को यह बताना चाहते हैं कि ऐसी गतिविधियों में शामिल होना उनके अपने लिए अच्छा नहीं है.’’
पाकिस्तान की गतिविधियों की निंदा करते हुए पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह बेहद निंदनीय बात है कि इस तरह की घटनाएं ईद के मौके पर हुई हैं. ‘‘इससे ज्यादा बुरा और कुछ नहीं हो सकता.’’
कल रात से जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गांवों और सीमा चौकियों को निशाना बनाकर पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी और गोलीबारी में पांच ग्रामीण मारे गए और 29 लोग घायल हो गए हैं. पाकिस्तान की ओर से यह संघर्षविराम उल्लंघन की सर्वाधिक भयावह घटना है. पिछले चार दिनों में जम्मू-कश्मीर में स्थित भारत-पाक सीमा पर किया गया यह 11वां संघर्षविराम उल्लंघन है.तीन अक्तूबर को पाकिस्तानी सैनिकों और रेंजरों ने कश्मीर घाटी के गुलमर्ग सेक्टर और पुंछ एवं जम्मू सेक्टरों में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था, जिसमें एक लडकी मारी गई थी और छह लोग घायल हो गए थे.

Next Article

Exit mobile version