शाह बोले, कमल का बटन इतनी जोर से दबाएं कि झटका इटली में लगे
मुंबई:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की रैलियां जारी है. इसी क्रम मेंभाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के आने के बाद से कीमतें कम हुयी है और यह रुझान चालू महीने में भी जारी रहेगा. शाह ने केंद्र-राज्य के बीच मेल-जोल वाले […]
मुंबई:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की रैलियां जारी है. इसी क्रम मेंभाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के आने के बाद से कीमतें कम हुयी है और यह रुझान चालू महीने में भी जारी रहेगा.
शाह ने केंद्र-राज्य के बीच मेल-जोल वाले संबंधों पर जोर दिया और राज्य का समुचित विकास सुनिश्चित करने के लिए लोगों से 15 अक्तूबर को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा को वोट देने का अनुरोध किया.
हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र का विकास हो इसके लिए यहां परिवर्तन जरुरी है. इस बार 15 अक्टूबर को कमल के निशान के आगे का बटन दबायें और भाजपा को विजयी बनावें.
इससे पहले भी वे कांग्रेस पर हमला कर चुके हैं. उन्होंने अपनी रैलियों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला करते हुए कहा कि इस बार कमल का बटन इतनी जोर से दबायें कि झटका इटली में लगे.