नयी दिल्लीः अरुण जेटली को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. ट्विटर पर वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने ट्विट करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि यह बात साझा करते हुए खुशी हो रही है कि अरुण जेटली को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है और वह पहले से ज्यादा सेहतमंद और उर्जावान है.
पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पाक की ओर से जारी इस नापाक हरकत का हमारे जवान बखूबी जवाब दे सकते हैं. वे इस तरह की हरकत का जवाब देने में सक्षम हैं. पाक एलओसी पर लगातार तनाव बढ़ाना चाह रहा हैं. ऐसे में बातचीत की उम्मीदों को झटका लगा है.
जेटली ने कहा कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि जिस तरह का माहौल वह दोनों देशों के बीच पैदा कर रहा है, उससे संबंधों को सामान्य बनने में निश्चित तौर पर मदद नहीं मिलने जा रही है.