बोले हुड्डा,कोई साबित कर दे की वाड्रा को लाभ पहुंचाया तो दे दूंगा इस्तीफा
चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने मोदी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यदि कोई यह साबित कर दे कि डीएलएफ को दिये गए जमीन का एक इंच भी सरकार का है तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा. उल्लेखनीय है कि आज हिसार में एक रैली को संबोधित […]
चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने मोदी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यदि कोई यह साबित कर दे कि डीएलएफ को दिये गए जमीन का एक इंच भी सरकार का है तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा.
उल्लेखनीय है कि आज हिसार में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया कि आचार संहिता के दौरान सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को जमीन दी गई. इसपर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए.
हुड्डा ने पाक की ओर से जारी फायरिंग पर मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि सरकार पहले चीन की ओर से जारी घुसपैठ पर चुप थी अब पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग पर भी चुप है. आखिर ऐसा क्यों यह सोचने वाली बात है.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों की भलाई के लिए काफी कुछ किया. उनको लोन में भी हमारी सरकार ने सहूलियत दी है. भाजपा कहती है कि महंगाई में कमी आई है जरा जाकर वे किचन में काम कर रही महिलाओं से पूछें. उन्हें सच्चाई का पता चल जायेगा.