19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्ज के बोझ से तंग आकर दो किसानों ने की आत्महत्या

करीमनगर: तेलंगाना के करीमनगर जिले में दो किसानों ने कर्ज के बोझ से तंग आकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. सूखे के चलते फसल खराब होने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. पुलिस ने आज यहां बताया कि किसानों की पहचान कोदीमियल राजस्व मंडल के लक्काराम गांव के 42 वर्षीय डी […]

करीमनगर: तेलंगाना के करीमनगर जिले में दो किसानों ने कर्ज के बोझ से तंग आकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. सूखे के चलते फसल खराब होने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था.

पुलिस ने आज यहां बताया कि किसानों की पहचान कोदीमियल राजस्व मंडल के लक्काराम गांव के 42 वर्षीय डी रमेश और रामकृष्णापुर गांव के 30 वर्षीय एम के रुप में हुई है. इन किसानों ने कल शाम आत्महत्या की.

पुलिस ने कहा कि रमेश ने पांच एकड भूमि पट्टे पर ली थी और उस पर धान एवं कपास की फसल उगाई थी. इसके लिए उसने निजी ऋणदाताओं से पैसा उधार लिया था.

क्षेत्र में सूखा पड़ने के कारण फसलें खराब हो गईं और उसे नुकसान उठाना पडा. उधार चुकाने में असमर्थ होने पर रमेश ने अपने गांव के खेत में पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

जबिक तिरुपति ने अपने गांव के बाहरी इलाके में कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें