17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरी का सिर कटा शव मिला, सौतेला पिता गिरफ्तार

शिलांग: मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स जिले में सोंगसाक सड़क के पास एक जंगल से एक किशोरी का सिर कटा शव मिला है. लड़की की बांहें भी कटी हुई थीं. लड़की के साथ बलात्कार होने का संदेह जताया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक डेविस मारक ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से लापता 15 साल […]

शिलांग: मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स जिले में सोंगसाक सड़क के पास एक जंगल से एक किशोरी का सिर कटा शव मिला है. लड़की की बांहें भी कटी हुई थीं. लड़की के साथ बलात्कार होने का संदेह जताया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक डेविस मारक ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से लापता 15 साल की लड़की की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म होने का संदेह है क्योंकि कल रात उसका शव नग्न अवस्था में मिला था.

उन्होंने कहा कि लड़की की बांहें और सिर कुछ दूरी पर मिला था और जंगली जानवर उसके शव का काफी हिस्सा खा गये थे.

मारक ने बताया कि लड़की के सौतेले पिता ने 28 सितंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन एक अक्तूबर को लड़की की मां की शिकायत पर पिता को ही गिरफ्तार कर लिया गया.लड़की के सौतेले पिता के बयान विरोधाभासी होने के बाद उसकी मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें