मोरीगांव : मध्य असम में मोरीगांव जिले के जागीरोड पर हिंदुस्तान पेपर कारपोरेशन (एचपीसी) की पेपर मिल से गैस लीक होने के बाद महिलाएं एवं बच्चों सहित कम से कम 30 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि पेपर मिल के एक क्लोरीन पाइप में कल धमाका हुआ, जिससे आसपास जल एवं वायु प्रदूषण हो गया. इसके चलते 20 महिलाओं एवं 10 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
उन्होंने बताया कि महिलाओं एवं बच्चों को उल्टी, खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.गंभीर रूप से बीमार दस लोगों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एचपीसी पेपर मिल के कार्यकारी निदेशक प्रताप गोस्वामी ने कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए पाइप की मरम्मत की जा रही है. गोस्वामी ने कहा कि जांच शुरू कर दी गयी है तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.