नितिन गडकरी को शख्‍स ने मारा जूता

नयी दिल्‍ली : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्‍यक्षऔर केंद्रीय मंत्रीनितिन गडकरी पर एक शख्‍स ने जूते से हमला किया है. सूत्रों के हवाले से खबर है किनितिन गडकरीपुणे में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे उस वक्‍तशख्‍सने उनपर जूते से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. जूते से हमला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2014 10:45 PM

नयी दिल्‍ली : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्‍यक्षऔर केंद्रीय मंत्रीनितिन गडकरी पर एक शख्‍स ने जूते से हमला किया है. सूत्रों के हवाले से खबर है किनितिन गडकरीपुणे में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे उस वक्‍तशख्‍सने उनपर जूते से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया.

जूते से हमला करने वाले को रोकने पर भी नहीं रूक रहा था. इस मामले में जूता मारने वाले की पहचान नहीं की जा सकी है. बताया जा रहा है कि जूते की हमले से नितिन गडकरी घायल हो गये हैं. गडकरी के मुंह पर जूता लगा है. हालांकि लोगों ने हमला करने वालों को दबोच लियाऔर पुलिस के हवाले कर दिया.

* नशे में था हमलावर

सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्रीय परिवहन मंत्री और पूर्व भाजपा अध्‍यक्ष नितिन गडकरी पर जिस शख्‍स ने हमला किया वह नशे की हालत में था. हमला करने के बाद से लोगों ने उसे पकड़कर जमकर मारा और अंत में पुलिस के हवाले कर दिया.

* गडकरी पर जूता फेंकने का प्रयास करने वाला युवक हिरासत में

पुणे नगर की पुलिस ने आज रात उस युवक को हिरासत में ले लिया जिसने यहां एक चुनावी रैली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर जूता फेंकने का प्रयास किया. आयोजन स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तुरंत ही उस युवक को पुलिस को सौंप दिया और गडकरी ने कोठरुद की सभा में अपना भाषण पूरा किया. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति नशे की हालत में लग रहा था और उससे पूछताछ की जा रही है. उसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है.

* भाजपा प्रत्‍याशी मेधा कुलकर्णी के लिए गये थे प्रचार करने

केंद्रीय परिवहन मंत्रीनितिनगडकरी पुणे के कौथरूड़ में भाजपा उम्‍मीदवार मेधा कुलकर्णी के पक्ष में प्रचार करने के लिए गये थे. जहां उनपर जूते से हमला किया गया.

* लातूर में दिया विवादित बयान

भाजपा के वरिष्ठ नेता गडरकी ने लातूर में एक जनसभा में कहा, अब, मैं आपका मुंह देख रहा हूं और चेहरा पढकर भविष्य जानने का मुझे कुछ कौशल प्राप्त है. अगले 10 दिनों में आपको लक्ष्मी दर्शन का मौका मिलेगा. विशेष लोगों को विदेशी, सामान्य लोगों को देशी ब्रांड मिलेगा.
उन्होंने कहा, महंगाई के इन दिनों में एक चीज ध्यान में रखिए, जो मन में आये खाइये और जो इच्छा हो पीजिए. आपको जो कुछ मिले रख लीजिए. यह ऐसा वक्त है जब गैरकानूनी तरीके से जमा किया गया धन गरीबों के पास जाता है. इसलिए लक्ष्मी को ना नहीं कहें. लेकिन वोट देते समय जरुर सोचें.आपका वोट महाराष्ट्र के विकास के लिए होना चाहिए.

* चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में एक जनसभा में मतदाताओं को रिश्वत स्वीकार करने की बात कह कर विवाद छेड दिया है. उनके इस बयान पर चुनाव आयोग ने आज उन्हें एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने पाया कि उनके बयानों ने प्रथम दृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन किया है. आयोग ने उनसे बुधवार शाम तक जवाब देने को कहा है और इसमें नाकाम रहने पर चुनाव आयोग बिना सूचना दिये उनके बारे में आगे कोई और फैसला लेगा.

Next Article

Exit mobile version