सीमा पर हुई गोलीबारी, मिठाइयों का भी हुआ आदान प्रदान
जम्मू : सीमा पर आज भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच गोलीबारी के साथ-साथ मिठाइयों का आदान प्रदान भी हुआ. जम्मू और पुंछ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया. इसके बावजूद भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं ने ईद उल जुहा के अवसर पर मिठाई के […]
जम्मू : सीमा पर आज भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच गोलीबारी के साथ-साथ मिठाइयों का आदान प्रदान भी हुआ. जम्मू और पुंछ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया. इसके बावजूद भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं ने ईद उल जुहा के अवसर पर मिठाई के आदान प्रदान की परंपरा को बरकरार रखा.
रक्षा मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा, ईद उल जुहा के शुभ अवसर पर चकन दा बाग में भारतीय सैनिकों ने मिठाइयों का आदान प्रदान किया और उन्होंने शुभकामनाएं दी. यह पूछने पर कि सीमा पर गोलीबारी के बीच इस तरह का आयोजन क्यों किया गया, सेना के एक अधिकारी ने कहा, यह एक परंपरा रही है.
पाकिस्तान द्वारा किये गये संघर्षविराम के उल्लंघन में पांच ग्रामीणों की मौत हो गयी और 34 अन्य घायल हो गए. इस बीच बीकानेर में भी भारत-पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान प्रदान हुआ.