बीएसएफ के डीजी ने कहा,हमारे जवान पाक को जवाब देने के लिए तैयार

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से रातभर रुक-रुक कर फायरिंग हुई जिसमें बखनूर,अरनिया और आरएसपुरा में तीन लोग घायल हो गये हैं. पाकिस्तान कल से ही सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. भारत के करीब 40 पोस्ट पर फायरिंग की गई. बीएसएफ के डीजी डीके पाठक ने कहा कि यदि हमारी चौकियों को निशाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2014 6:39 AM

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से रातभर रुक-रुक कर फायरिंग हुई जिसमें बखनूर,अरनिया और आरएसपुरा में तीन लोग घायल हो गये हैं. पाकिस्तान कल से ही सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. भारत के करीब 40 पोस्ट पर फायरिंग की गई.

बीएसएफ के डीजी डीके पाठक ने कहा कि यदि हमारी चौकियों को निशाना बनाया गया तो हम जवाब देने में कोताही नहीं बरतेंगे. बीएसएफ जवान इसके लिए तैयार हैं.

गौरतलब है कि पाकिस्तान से जारी फायरिंग में सोमवार को पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 34 लोग घायल हो गये हैं. जम्मू-कश्‍मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बीएसएफ की ओर से भी इस फायरिंग का जवाब दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह फायरिंग आतंकियों की घुसपैठ के लिए की गई है.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को सीजफायर का उल्लंघन बंद करना चाहिए. उन्हें हकीकत को समझना चाहिए. भारत में अब जमाना बदल गया है. गृहमंत्रालय ने डीजी और बीएसएफ को जम्मू कश्मीर के उस क्षेत्र में भेजा है जहां सीजफायर का उल्लंघन किया है.
वहीं रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान की इस हरकत का हमारे जवान जवाब देने में सक्षम हैं. यदि पाक की ओर से इसी तरह की कार्रवाई होती र‍ही तो इससे सीमा में तनाव बढेंगे और दोनों देशों के रिश्‍तों में और ज्यादा खटास आयेगी.
इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने एक और दो अक्तूबर को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर दो बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया था जिसमें तीन महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए थे. सेना के अनुसार, जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव नजदीक होने के मद्देनजर पाकिस्तान आधारित आतंकी नेतृत्व भारी गोलीबारी की आड में बडी संख्या में आतंकवादियों को घुसाना चाहता है ताकि राज्य में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके.

Next Article

Exit mobile version