मोदी पर राज ने साधा निशाना कहा, पीएम के चुनाव प्रचार के कारण प्रधानमंत्री कार्यालय बंद

मुंबईः भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना का गंठबंधन टूटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही यह स्पष्ट कर दिया हो कि वह शिवसेना पर एक शब्द नहीं बोलेंगे लेकिन शिवसेना और मनसे( महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साध रहे हैं. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने नरेंद्र मोदी के विधानसभा चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2014 10:43 AM

मुंबईः भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना का गंठबंधन टूटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही यह स्पष्ट कर दिया हो कि वह शिवसेना पर एक शब्द नहीं बोलेंगे लेकिन शिवसेना और मनसे( महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साध रहे हैं.

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने नरेंद्र मोदी के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रैलियों को देखते हुए कहा प्रधानमंत्री कार्यालय बंद है क्योंकि पीएम चुनाव प्रचार में व्यस्त है. नरेंद्र मोदी हरियाणा और महाराष्ट्र में जोरदार रैली कर रहे हैं. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान ही विरोधियों के इस तरह के हमले का जवाब देते हुए कहा, विरोधी मेरी रैली में जुटने वाली भीड़ देखकर डर गये है.
दूसरी तरफ शिवसेना भी नरेंद्र मोदी द्वारा किये जा रहे चुनाव प्रचार पर हमला बोला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट के अन्य मंत्रियों द्वारा महाराष्ट्र में चलाये जा रहे चुनाव प्रचार अभियान की तुलना 17वीं सदी में बीजापुर के सेनापति अफजल खान की सेना द्वारा शिवाजी के शासन पर किए गए हमले से की. इसके अलावा शिवसेना लगातार अपने मुखपत्र सामना में नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधती रही है.

Next Article

Exit mobile version