नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की महिला मित्र अमृता राय का ईमेल अकाउंट हैक हुआ था. यह जानकारी गूगल ने दिल्ली क्राईम ब्रांच को दी है.
गूगल ने क्राइम ब्रांच को जानकारी देते हुए कहा कि फरवरी से मई तक अमृता का ई-मेल भारत के विभिन्न शहरों के अलावा विदेशों में 1030 बार खोला गया. अमृता के 1030 आइपी लॉग मिले हैं. दिल्ली ,मुंबई के अलावा मनीला से भी उनके अकाउंट को खोला गया. गूगल की इस जानकारी के बाद अमृता राय की गुत्थी सुलझ सकती है.
गौरतलब है कि जून में सोशल मीडिया में दिग्विजय और अमृता की अंतरंग तस्वीरें लीक होने के बाद मामला गरमा गया था जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर अमृता से रिश्ते की बात कुबूल की थी.
अपनी फोटो लीक होने के बाद अमृता ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने गूगल से संपर्क साधा था. अमृता ने शक जाहिर की थी कि उनका ई-मेल व कंप्यूटर हैक कर तस्वीरें चुराई हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वर्ष फरवरी से मई तक अमृता का ई-मेल अकाउंट 1030 बार खोला.