मोदी ने कहा, मेरे रहते मुंबई को महाराष्‍ट्र से कोई नहीं छीन सकता

धूले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी ताकत देखकर विरोधी परेशान हो रहे हैं. इस 15 तारीख को 15 साल की बुराईयों को मिटाने का त्योहार है.कोई अपने राज्य को छोड़कर बाहर नहीं जाना चाहता है लेकिन सरकार लोगों को पलायन करने पर मजबूर कर देती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2014 11:32 AM

धूले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी ताकत देखकर विरोधी परेशान हो रहे हैं. इस 15 तारीख को 15 साल की बुराईयों को मिटाने का त्योहार है.कोई अपने राज्य को छोड़कर बाहर नहीं जाना चाहता है लेकिन सरकार लोगों को पलायन करने पर मजबूर कर देती है.

सरकार ने हर क्षेत्र में घोटाला किया. इन्होंने मिड डे मील को भी नहीं छोड़ा. आदर्श घोटाला भी इन्होंने ही किया. अब पाप खत्म करने का समय आ गया है.इन्होंने करगिल जवानों की विधवाओं को भी नहीं छोड़ा और उनके घर छीन लिये.मोदी ने कहा कांग्रेस ने 60 साल तक राज किया. आज तक उन्होंने इसका हिसाब नहीं दिया और आज वे मेरे काम का हिसाब मांग रहे हैं.

महाराष्‍ट्र से मुंबई को कोई नहीं छीन सकता

सिंघखेड़ा : महाराष्‍ट्र के सिंधखेड़ा में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि साठ साल तक कांग्रेस ने केवल झूठ बोला है. मैं 60 महीने में पाई पाई का हिसाब दूंगा. इसबार वे कह रहे हैं कि महाराष्‍ट्र के टुकड़े होंगे लेकिन वे जान लें कि जबतक मैं दिल्ली में बैठा हूं महाराष्‍ट्र को कोई तोड़ नहीं पाएगा.

महाराष्‍ट्र से मुंबई को कोई नहीं छीन सकता. महाराष्‍ट्र और मुंबई के बिना देश अधूरा है.मोदी ने कहा कि वे जीतना कीचड़ उड़ायेंगे कमल उतना ही खिलेगा. 15 अक्टूबर को आप कमल पर बटन दबायें. भाजपा यदि सत्ता में आई तो महाराष्‍ट्र का विकास होगा. 15 साल राज्य ने काफी बरदास्त कर लिया अब मुक्ति का समय आ गया है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह बुखार सिर में चढ़ जाता है और मरीज कुछ भी बोलता है. उसी प्रकार कांग्रेस की भी हालत हो गई है. वह जानती है कि वह अब सत्ता में नहीं आने वाली इसलिए वह झूठ फैलाने में लगी हुई है.

महाराष्‍ट्र की सरकार ने किसानों के सपनों को लूट लिया. सपने यदि बरबाद नहीं होते तो दो पीढियों की जिन्दगी बच जाती. राज्य का किसान आत्महत्या करता गया जबकि दोनों जगह उनकी ही सरकार थी.कांग्रेस ने पानी भी लूट लिया.

एक साल में 3700 किसान ने आत्महत्या की. इसका मतलब है कि सुबह से लेकर शाम तक कई किसान परिवार तबाह हो जाते हैं. इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. अब इनको साफ करने का समय आ गया है.

उन्होंने कहा मैंने गरीबी देखी है. एक गरीब को कितनी दिक्कत होती हैं मैं जानता हूं. मैंने गरीबों को बैंक के द्वार तक पहुंचाया. अब उनका खाता जीरो बायलेंस में भी खुल जाता है. प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत केवल खाते नहीं खोले गये हैं बल्कि उनका एक लाख का बीमा भी करवा रहा हूं.

Next Article

Exit mobile version