23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, पर रामविलास के पास है मात्र 39.88 लाख की संपत्ति

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों की कुल चल-अचल संपत्ति का ब्योरा सोमवार को जारी किया गया. जारी ब्योरे के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के सबसे गरीब मंत्रियों में केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री व लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान व वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय संसदीय […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों की कुल चल-अचल संपत्ति का ब्योरा सोमवार को जारी किया गया. जारी ब्योरे के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के सबसे गरीब मंत्रियों में केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री व लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान व वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू शामिल हैं. वहीं, मोदी कैबिनेट में सबसे धनी वित्त मंत्री अरुण जेटली हैं. जेटली के अलावा स्वयं प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, अशोक गजपति राजू, राधमोहन सिंह, जुएल उरांव, उमा भारती, नजमा हेपतुल्ला भी करोड़पति मंत्री हैं, यानी इन नेताओं की संपत्ति करोड़ में है.
रामविलास के पास कितनी संपदा
रामविलास पासवान के पास मात्र 39 लाख 88 हजार रुपये की कुल संपत्ति है. पासवान की संपत्ति के ब्योरे के बारे में 31 मार्च 2014 तक की अध्यतन जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की गयी है. इस ब्योर के अनुसार, पासवान के पास मात्र 75 हजार रुपये की नकदी है, जबकि उनकी पत्नी रीना पासवान के 50 हजार रुपये की नकदी है. पासवान का एसबीआइ में एक खाता है, जिसका नंबर 10023833283 है. इस खाते में पांच लाख 75 हजार 813 रुपये हैं. सावधि जमा 11, 81, 825 रुपये हाजीपुर के उनके नाम के बैंक खाते में जमा है और शेष राशि 55 हजार है. वहीं उनकी पत्नी के नाम से सिंडिकेट बैंक, नयी दिल्ली के पते पर एक खाता है. इसमें 10, 06, 204 रुपये, सावधि जमा शेष 6, 45, 804 रुपये है. वहीं एक दूसरे खाता में 5, 02, 319 रुपये जमा है.
पासवान के पास कोई जेवरात नहीं है, जबकि उनकी पत्नी के पास 700 ग्राम स्वर्ण आभूषण है, जिसका बाजार मूल्य 20, 30, 000 रुपये है. यह जेवरात उन्हें सास से विरासत में मिली है. उनकी पत्नी के स्वामित्व में सीएन इंटरप्राइजेज नामक एक फर्म है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 6, 50, 000 रुपये है. पासवान के पास मौजा शहरबन्नी, जिला खगड़िया में 15 एकड़ भूमि है, जिसका बाजार मूल्य 15, 00, 000 रुपये है. जबकि गैर कृषि भूमि एवं फ्लैट के रूप में एमएलए कॉलोनी, पटना में 177 नंबर का 2432 वर्ग फिट क्षेत्रफल का फ्लैट है, जिसकी बाजार की अनुमानित कीमत छह लाख रुपये है. जबकि उनकी पत्नी के पास देवली, महरौली, नयी दिल्ली में 4500 वर्ग फीट अनुमानित बाजार मूल्य की भू संपदा है, जिसकी कीमत सात लाख है. पासवान की पत्नी के पास बसंत कुंज में एक पेट्रोल पंप है.
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी अपनी घोषित संपदा में पत्नी जशोदा बेन की संपत्ति के ब्योरा के संबंध में लिखा है – ज्ञात नहीं. जबकि स्वयं पर निर्भर लोगों के कॉलम में लिखा है – लागू नहीं. 18 अगस्त 2014 को घोषित इस ब्योरा के अनुसार, मोदी के पास 38, 700 रुपये नकदी है. उनके बैंक में 1, 32, 698 रुपये व बैंक एफडी के रूप में 17, 00, 927 रुपये है. उनके पास 20 हजार रुपये का बांड भी है. उनके पास 2, 35, 000 का एनएससी (पोस्ट) है, जबकि 1, 99, 031 की इंश्योरेंस पॉलिसी है. पीएम के पास अपना कोई वाहन नहीं है. उनके 1, 20, 780 रुपये के जेवर हैं. इनकम टैक्स रिफंड के रूप में उनके पास 1, 15, 652 रुपये है. उनके पास एक करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी है. उन्होंने एसबीआइ व राजकोट के सहकारी बैंक का स्टेटमेंट भी जारी किया है.
मोदी कैबिनेट में किसके पास कितने की संपत्ति –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – 1.26 करोड़
गृहमंत्री राजनाथ सिंह – 2.56 करोड़
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज – 2.73 करोड़
वित्त व रक्षा मंत्री अरुण जेटली – 72.10 करोड़
शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू – 20.45 लाख
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी – 3.3 करोड़
रेलमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा – 4.34 करोड़
जल संसाधन मंत्री उमा भारती – 1.62 करोड़
कानून व संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद – 14.91 करोड़
खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल – 12.82 करोड़
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा – 29.82 करोड़
महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी – 37.68 करोड़
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी – 4.15 करोड़
पूर्वोत्तर मामलों के राज्यमंत्री वीके सिंह – 68.76 लाख
भारी उद्योग मंत्री – 1.66 करोड़
कोयल व ऊर्जा राज्य (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री पीयूष गोयल – 31.67 करोड़
अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला – 29.70 करोड़
खाद्य मंत्री रामविलास पासवान – 39.88 लाख
श्रम एवं रोजगार मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर – 44.90 लाख
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन – 48.54 लाख
रसायन व उवर्रक मंत्री अनंत कुमार – 60.62 लाख
आदिवासी मामलों के मंत्री जुएल उरांव – 1.77 करोड़
नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू – 3.32 करोड़
लघु, कुटीर एवं मंझोले उद्योग मंत्री कलराज मिश्र – 72.11 लाख
सूचना एवं प्रसारण राज्य (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री प्रकाश जावड़ेकर – 1.05 करोड़
कृषि मंत्री राधामोहन सिंह – 2.47 करोड़
नरेंद्र मोदी, रामविलास पासवान, संपत्ति घोषणा, केंद्रीय कैबिनेट, प्रधानमंत्री कार्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें