पीएम मोदी ने पूरा किया एनआरआइ को आजीवन पीआइओ कार्ड देने का वादा
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में एनआरआइ समुदाय से वीजा को लेकर किया गया अपना वादा पूरा कर दिया. एनआइआर भारतीयों को 15 साल के लिए मिलने वाला पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन (पीआइओ) कार्ड अब जिंदगी भर के लिए मिल सकेगा. मोदी सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में एनआरआइ समुदाय से वीजा को लेकर किया गया अपना वादा पूरा कर दिया. एनआइआर भारतीयों को 15 साल के लिए मिलने वाला पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन (पीआइओ) कार्ड अब जिंदगी भर के लिए मिल सकेगा. मोदी सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
30 सितंबर को जारी गजट अधिसूचना के अनुसार, अप्रवासी भारतीयों को मिलने वाला पीआइओ कार्ड अब आजीवन वैध रहेगा. मोदी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान 28 सितंबर को न्यूयॉर्क के मेडिसन स्कवॉयर गार्डन की सभा में वीजा को लेकर घोषणा की थी. उन्होंने पीआइओ कार्ड धारकों को पुलिस को सूचित नहीं करने को लेकर भी छूट देने की घोषणा की थी, उसके संबंध में गृह मंत्रलय ने उसी गजट में इस संबंध में अधिसूचना जारी की है.
प्रधानमंत्री ने पीआइओ कार्डधारियों को पुलिस को सूचित करने के संबंध में भी छूट देने के अपने वादे को पूरा किया है. गृह मंत्रलय के गजट के अनुसार, अब पीआइओ कार्ड धारक 180 दिन से अधिक भी भारत में रहते हैं, तो उन्हें पुलिस को सूचित करने की जरूरत नहीं होगी. अमेरिकी पर्यटकों को भी यहां आने पर वीजा जारी करने की व्यवस्था इस महीने से शुरू कर दी गयी है.