हाफिज ने कहा, मोदी सरकार का असली चेहरा सामने आया
नयी दिल्लीः मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और जमात उल दावा के चीफ हाफिज सईद ने सीमा पर जारी तनाव के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है. हाफिज ने भारत पर आरोप लगाया है कि जल आतंकवाद फैलाने के बाद भारत ने इस बार सीमा पर सीधा हमला बोला है. हाफिज ने ट्विट किया कि भारत […]
नयी दिल्लीः मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और जमात उल दावा के चीफ हाफिज सईद ने सीमा पर जारी तनाव के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है. हाफिज ने भारत पर आरोप लगाया है कि जल आतंकवाद फैलाने के बाद भारत ने इस बार सीमा पर सीधा हमला बोला है.
हाफिज ने ट्विट किया कि भारत ने कश्मीर में जल आतंकवाद के जरिये हम पर हमला किया अब सीधे हमला कर रहा है. उसने कहा कश्मीरियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा. उसने भारत के द्वारा की जा रही जवाबी कार्रवाई का भी विरोध किया और पाकिस्तानी सेना से भारत पर बेजोड़ हमला करने की बात कही. हाफिज ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा उसने कहा कि सीमा पर जारी तनाव और भारत की ओर से की जा रही कार्रवाई से मोदी सरकार का असली चेहरा सामने आया है.
यह पहली बार नहीं है जब हाफिज ट्विट और सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये हमले कर रहा है. इससे पहले भी जब वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक ने हाफिज सईद से मुलाकात की थी तो अपनी ओर से सफाई देते हुए इस मुलाकात को साधारण मुलाकात बताकर भारत की सोच को छोटा बताया था. इसके अलावा कश्मीर में आयी बाढ़ के लिए भी हाफिज ने भारत को जिम्मेदार ठहराया था. हाफिज ने कहा था, भारत ने अवैध बांध बनाकर और पाकिस्तानी नदियों के पानी की दिशा मोड़ दी है. यह पाकिस्तान पर युद्ध थोपने जैसा है और सरकार को इसका जवाब देने के लिए राष्ट्र को तैयार करना चाहिए. इतना ही नहीं आतंकी सरगना ने मोदी को भी कश्मीरियों की मदद कर पाने में नाकाम बताया था. अब सीमा पर जारी तनाव को हाफिज नये रूप में पेश कर रहा है.
भारत में शिया मुसलमानों के बीच काम करने वाले संगठन ऑल इंडिया हुसैनी फंड ने आतंकवादी संगठन जमात उद दावा के सरगना और मुंबई हमलों का मास्टर माइंड हाफिज सईद का सिर कलम करने वाले को पांच करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा भी कर दी है. हुसैनी फंड ने घोषणा के बाद साफ किया था, कि इन आतंकियों ने इराक, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत में आतंकवाद फैलाया. औरतों, बच्चों का कत्लेआम किया। साथ ही धर्मस्थलों और इमामबाड़ों को ध्वस्त किया. भारत में मुंबई हमले के दोषी के रूप में उस पर पहले ही भारत अपनी नजर गड़ाये हुए है. गौरतलब है कि अमेरिका ने हाफिज सईद को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी बताया है और हाफिज द्वारा संचालित जमात-उत-दावा को आंतकवादी संगठन घोषित किया है.