पाक ने सीजफायर उल्लंघन को लेकर संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक से की शिकायत

नयी दिल्ली: सीमा पर कथित संघर्ष विराम के उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह से संपर्क किया है. इसके पहले पाकिस्तान ने कल इसकी शिकायत भारत के पास दर्ज कराई थी. यहां पाकिस्तानी उच्चायोग में प्रेस सलाहकार के अनुसार पाकिस्तान ने भारत में और पाकिस्तान के इस्लामाबाद में संयुक्त राष्ट्र सैन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2014 5:04 PM

नयी दिल्ली: सीमा पर कथित संघर्ष विराम के उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह से संपर्क किया है. इसके पहले पाकिस्तान ने कल इसकी शिकायत भारत के पास दर्ज कराई थी.

यहां पाकिस्तानी उच्चायोग में प्रेस सलाहकार के अनुसार पाकिस्तान ने भारत में और पाकिस्तान के इस्लामाबाद में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) कार्यालय में नियंत्रण रेखा पर स्थिति को लेकर विरोध दर्ज कराया है.
भारत ने हमेशा कहा है कि यूएनएमओजीआईपी अपनी प्रासंगिकता खो चुका है और उसके पास निभाने के लिए कोई भूमिका नहीं है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव के तहत और जुलाई 1949 में हुए कराची समझौते के तहत यूएनएमओजीआईपी की स्थापना संघर्षविराम रेखा की निगरानी करने के लिए की गई थी.
पाकिस्तान के विदेश विभाग ने कल एक बयान में कहा था कि सरकार ने कूटनीतिक चैनलों के जरिए भारत सरकार के समक्ष कडा़ विरोध दर्ज कराया है और संघर्षविराम के लगातार उल्लंघन से इसके बलों को रोकने का आह्वान किया है. उसने कहा कि भारतीय सैनिकों की गोलीबारी में पाकिस्तान के चार नागरिक मारे गए हैं और तीन अन्य घायल हुए हैं.
वहीं भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास के भारतीय क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी में भारत के पांच ग्रामीण मारे गए हैं और 34 अन्य घायल हुए हैं. भारत ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.

Next Article

Exit mobile version