राजनाथ ने पाक को चेताया, फायरिंग बंद करो, नहीं तो देंगे करारा जवाब

लातूर (महाराष्ट्र) : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कडी चेतावनी देते हुए आज कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में सीमा पर गोलीबारी तथा संघर्षविराम बंद करे, नहीं तो सेना और देश का हर युवक इसका करारा जवाब देगा. आज यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने उक्‍त बातें कहीं. उन्‍होंने इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2014 9:37 PM

लातूर (महाराष्ट्र) : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कडी चेतावनी देते हुए आज कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में सीमा पर गोलीबारी तथा संघर्षविराम बंद करे, नहीं तो सेना और देश का हर युवक इसका करारा जवाब देगा. आज यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने उक्‍त बातें कहीं.

उन्‍होंने इस घटना के लिए संप्रग सरकार को दोषी ठहराया है. उन्‍होंने कहा कि पूर्व की सरकार पाकिस्‍तान के प्रति नरम रुख रखता था इसी से वह दु:साहसी हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के समय से ही पाकिस्तान को संघर्षविराम का उल्लंघन करने की आदत हो गयी है. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, लेकिन अब पाकिस्तान को साफ-साफ कह दिया गया है कि भारत में जमीनी सच्चाइयां बदल गयी हैं.

पाकिस्तान को संघर्षविराम उल्लंघन करने से पहले दो बार सोचना चाहिए क्योंकि भारत में नरेन्द्र मोदी की सरकार है. अगर उल्लंघन जारी रहा तो सेना और देश का हर युवा पाकिस्तान को उचित जवाब देने के लिए तैयार है और यह बात उन्हें बेलाग लपेट बता दी गयी है. पाकिस्तान के गोलाबारी में जम्मू क्षेत्र के अर्निया गांव में कल पांच लोगों की मौत हो गयी. आज भी अनेक स्थानों से गोलीबारी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version