23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघर्ष विराम उल्लंघन : तीनों सेना प्रमुखों ने की जेटली के साथ बैठक

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से जारी संघर्ष विराम का उल्लंघन मामले को लेकर सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने आज रक्षा मंत्री अरुण जेटली के साथ बैठक की. रक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार थल सेना, वायु सेना और नौसेना प्रमुखों ने मौजूदा सुरक्षा हालात के बारे में जेटली के साथ चर्चा […]

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से जारी संघर्ष विराम का उल्लंघन मामले को लेकर सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने आज रक्षा मंत्री अरुण जेटली के साथ बैठक की. रक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार थल सेना, वायु सेना और नौसेना प्रमुखों ने मौजूदा सुरक्षा हालात के बारे में जेटली के साथ चर्चा की.

यह बैठक ऐसे वक्त में हुई जब नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है और दोनों पक्षों की सेना के अधिकारियों के बीच वार्ता मुद्दे का हल करने में नाकाम हो गई है. गौरतलब है कि छह अक्तूबर को पाकिस्तान ने पुंछ जिले के भीमबेर गली, केरनी और बलाकोट…मानकोट में संघर्ष विराम का तीन बार उल्लंघन किया था.

पांच अक्तूबर को अर्निया क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का दो बार उल्लंघन किया गया था जिसमें पांच लोग मारे गए जबकि 34 अन्य घायल हो गए. संघर्ष विराम का एक और उल्लंघन उस वक्त हुआ जब पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के बालनोई सब सेक्टर में भारत की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया. चार अक्तूबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में भारी गोलाबारी की थी जिसके बाद सेना ने जवाब दिया था. एक और दो अक्तूबर को, पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में संघर्ष विराम का दो बार उल्लंघन किया था जिसमें छह लोग घायल हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें