चंडीगढ़ : क्रिकेट से राजनीति में आये नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा को अपनी मां की तरह बताया है. उन्होंने पार्टी के साथ अपनी नाराजगी की खबरों को खारिज कर दिया है. सिद्धू ने कहा, भाजपा मेरी मां की तरह है और कोई अपनी मां को नहीं छोड़ सकता है.
Advertisement
सिद्धू ने भाजपा को मां की तरह बताया
चंडीगढ़ : क्रिकेट से राजनीति में आये नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा को अपनी मां की तरह बताया है. उन्होंने पार्टी के साथ अपनी नाराजगी की खबरों को खारिज कर दिया है. सिद्धू ने कहा, भाजपा मेरी मां की तरह है और कोई अपनी मां को नहीं छोड़ सकता है. अमृतसर से तीन बार सांसद […]
अमृतसर से तीन बार सांसद रहे सिद्धू ने हरियाणा में पार्टी के प्रचार में भाग लिया और लंबे समय बाद राजनीतिक तौर पर सक्रिय दिखाई दिये. उन्होंने कहा, भाजपा मेरी मां की तरह है. और कोई कभी अपनी मां को नहीं छोड़ता.
सिद्धू ने कहा, मैंने कभी राजनीतिक मैदान नहीं छोड़ा. उन्होंने चुनाव प्रचार से इतर संवाददाताओं से कहा, कोई व्यक्ति कुछ भी भूल जाए लेकिन अपनी मां को नहीं छोड़ सकता. उन्होंने हरियाणा के मतदाताओं से राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए भाजपा को सत्ता में लाने की अपील की.
यमुनानगर जिले के बिलासपुर में लेधा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने मतदाताओं से चौटाला-हुड्डा का चक्र तोड़ने की अपील करते हुए कहा कि इन पार्टियों के शासन में राज्य पिछड गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement