CISF के हेड कांस्टेबल ने तीन साथियों को गोली मारी
एक छोटे से विवाद में एक सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल ने अपने तीन साथियों को गोलियों से भून डाला. कांस्टेबल की फायरिंग से दो अन्य सहयोगी भी घायल हो गये. यह घटना है चेन्नई से 80 किलोमीटर दूर कलपक्कम परमाणु परिसर की. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह ही हल्की बहस के बाद कांस्टेबल ने अंधाधुंध […]
एक छोटे से विवाद में एक सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल ने अपने तीन साथियों को गोलियों से भून डाला. कांस्टेबल की फायरिंग से दो अन्य सहयोगी भी घायल हो गये. यह घटना है चेन्नई से 80 किलोमीटर दूर कलपक्कम परमाणु परिसर की. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह ही हल्की बहस के बाद कांस्टेबल ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
इससे आसपास खड़े सिपाहियों को कुछ समझने का भी अवसर नहीं मिला. न्यूक्लियर पॉवर कार्पोरेशन ऑफ इडिया लिमिटेड के एक अधिकारी ने बताया कि परिसर में नियुक्त सुरक्षाकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उनमें से एक ने सिपाही ने अन्य सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.
तीन सुक्षाकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. अधिकारी के मुताबिक, गोलीबारी सुबह 5.30 बजे के आसपास उस जगह पर हुई जहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सुरक्षाकर्मी ठहरते हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोली चलाने वाले सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है.