नयी दिल्ली : सोशल मीडिया पर चलाये गये अभियान के कारण दिल्ली में मिली लापता जाह्न्वी की प्रेरक कहानी ने एक और मां को उम्मीद बंधायी है कि उनका बेटा मिल सकता है. नोएडा से गायब हुए एक साल के अभिनव को भी सोशल मीडिया के जरिये फिर से पा लेने की उम्मीदें उसके परिवार को बंधी है. एक वर्षीय अभिनव 26 सितंबर को नोएडा में गुम हो गया.
अभिनव की मां के अनुसार, उनका बेटा नोएडा के बिशनपुर क्षेत्र में उनके घर के सामने दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान वह उसके कपड़े बदलने के लिए मुश्किल से दो मिनट के लिए उसे छोड़ कर अंदर गयी, तभी लौटने पर उसे गायब पाया. उसके गायब होने के बाद परिवार वालों ने पुलिस से शिकायत की. लेकिन उनकी शिकायत है कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की.
वहीं, पुलिस का कहना है कि बच्चे का परिवार भीड़-भाड़ वाले बिशनपुर इलाके में रहता है. पुलिस ने उसकी खोज के लिए पोस्टर भी चिपकाया है और सोशल मीडिया का भी उपयोग कर रही है. पुलिस भी इस मामले को जाह्न्वी जैसा मान कर जांच-पड़ताल कर रही है. उल्लेखनीय है कि अभियान चलाये जाने के बाद जाह्न्वी दिल्ली में एक जगह गले में लटके तख्ती के साथ मिली, जिसमें उसका नाम लिखा था. पुलिस ने उस मामले में फिरौती के लिए अपहरण या फिर बच्चों के तस्करी करने वालों पर संदेह जताया था.