भारतीय जवान दे रहे हैं पाक को मुंहतोड़ जवाब : सुहाग

जम्मू : पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले में सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग का एक महत्वपूर्ण बयान आया है उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी का करारा जवाब दे रही है. इससे पहले मंगलवार रात को भारत ने अंतरराष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2014 3:42 PM

जम्मू : पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले में सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग का एक महत्वपूर्ण बयान आया है उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी का करारा जवाब दे रही है.

इससे पहले मंगलवार रात को भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की 50 चौकियों पर फायरिंग कर उसकी की कई चौकियों को नष्ट कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया.
भारत ने स्पष्ट किया है कि दोनों देशों के तब तक बातचीत संभव नहीं है जब तक कि सीमा पर फायिरंग पूरी तरह से बंद नहीं की जाती.
खुफिया एजेंसियों से प्राप्त सूचना के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने अपने देश में चल रहे चैनलों को निर्देश दिया है कि वो ऐसी खबर ना दिखाएं कि हमले में पाकिस्तान कोे नुकसान हो रहा है.
इससे पहले पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की गई भारी गोलाबारी परिवार की दो महिलाओं की जान चली गयी जबकि 15 अन्य घायल हो गये. पाकिस्तान की ओर से पिछले करीब एक हफ्ते से अधिक समय से लगातार किये जा रहे संघर्षविराम उल्लंघन में आठ लोगों की जान जा चुकी है.
पाकिस्तानी रेंजर्स ने 192 किमी लंबी सीमा पर कल रात से 50 सीमा चौकियों और 35 रिहायशी बस्तियों को निशाना बनाया. गोलाबारी में बढोतरी से पलायन भी शुरू हो गया है और सीमावर्ती गांवों से करीब 16 हजार लोग सुरक्षित इलाकों में चले गये हैं. पाकिस्तान की गोलाबारी में 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें आज घायल हुए 15 लोग शामिल हैं.
सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिल मनगोत्र ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने आज सुबह साढे सात बजे सांबा जिले के अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे चिलेरी गांव को निशाना बनाया. मोर्टार गोलाबारी में शकुंतला देवी एवं उनकी पुत्रवधू पोली देवी मारी गयी जबकि उनका पति एवं पोली के दो बच्चे घायल हो गये.
इस गांव की आबादी 1700 है और गांव के सभी निवासी सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर गये हैं. रक्षा अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास मेंढर एवं पुंछ सेक्टरों में कल रात से गोलाबारी बंद है क्योंकि इससे पहले भारतीय सुरक्षा बलों ने समुचित जवाबी कार्रवाई की थी.

Next Article

Exit mobile version