तमिलनाडु:लोटस चैनल में एक किन्नर बनीं न्यूज एंकर
चेन्नई: कोयंबटूर के निजी न्यूज चैनल लोटस पर पद्मिनी प्रकाश नामक किन्नर के न्यूज एंकर के बनने से किन्नर समाज के लिए एक नया रास्ता खुला है. पद्मिनी प्रकाश ने बताया कि 15 अक्तूबर को वो इस चैनल में दो महीने पूरे कर लेंगी. पद्मिनी प्रकाश ने 15 अगस्त को अपना पहला बुलेटिन पढ़ा था. […]
चेन्नई: कोयंबटूर के निजी न्यूज चैनल लोटस पर पद्मिनी प्रकाश नामक किन्नर के न्यूज एंकर के बनने से किन्नर समाज के लिए एक नया रास्ता खुला है.
पद्मिनी प्रकाश ने बताया कि 15 अक्तूबर को वो इस चैनल में दो महीने पूरे कर लेंगी. पद्मिनी प्रकाश ने 15 अगस्त को अपना पहला बुलेटिन पढ़ा था.
पद्मिनी ने बताया कि वो आईएस बनना चाहती थीं लेकिन उन्हें भेदभाव और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा जिस कारण उन्हें बी. कॉम के पहले साल में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी. 15 साल की उम्र मे ही घर वालों ने उन्हें घर से बाहर कर दिया था.
लेकिन पद्मिनी आशावादी स्वरों के साथ कहती हैं कि परेशानियों से वो अपनी सफलता के लिए और ज्यादा प्रतिबद्ध होती गईं.