प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ख्याल रखें मोदी : चौटाला

जींद : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्‍होंने कहा, मोदी को प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ख्‍याल रखना चाहिए.चौटाला ने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए कोई बात कहनी चाहिए. केवल चुनावी फायदे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2014 7:17 PM

जींद : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्‍होंने कहा, मोदी को प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ख्‍याल रखना चाहिए.चौटाला ने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए कोई बात कहनी चाहिए. केवल चुनावी फायदे के लिए अनाप शनाप आरोप लगाना उनको शोभा नही देता है.

चौटाला ने चुनावी जनसभा में कहा कि मोदी को अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए कोई बात कहनी चाहिए केवल चुनावी फायदे के लिए अनाप शनाप आरोप लगाना उनको शोभा नही देता है. जनता जिस पार्टी पर भरोसा करेगी उसे ही सत्ता हासिल होगी.
चौटाला ने कहा कि हरियाणा की धरती पर झुठ और फरेब नही चलता है. यहां धर्म और जनता के हितों की बात करने वाली पार्टी को ही जनता सत्ता की बागडोर सौंपती है.
चौटाला ने आरोप लगाया कि भाजपा में भी कांग्रेस की तरह पैसे वालों का बोलबाला चलता है.उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि जो सरकार लोगों का भला नही कर सकती उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है. कांग्रेस के 10 सालों के राज में हरियाणा भ्रष्टाचार के मामले में बढे है. वहीं जनता की भलाई करने में उसकी जगह सबसे नीचे है. चौटाला ने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर प्रदेश के हर नागरिक को रोटी, कपडा और मकान की सुविधा दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version