श्रीनगर : कश्मीर घाटी को पूरे देश से जोडने वाला एकमात्र सड़क मार्ग श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग तीन दिनों के लिए बंद किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जरुरी मरम्मत के काम से तीन दिनों के लिए बंद किया जा रहा है.
सरकारी प्रवक्ता ने बताया, यातायात पुलिस के महानिरीक्षक के अनुसार गांगरु (रामसु) में पहाडी के एक हिस्से में दरार पैदा हो गयी है और उसकी तुरंत मरम्मत करने की जरुरत है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को तीन दिन के लिए बंद करने की सिफारिश की है. उन्होंने बताया कि राजमार्ग नौ से ग्यारह अक्तूबर तक बंद रहेगा और इन तीन दिनों में किसी यातायात की अनुमति नहीं होगी.
अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि वे श्रीनगर आने-जाने के लिए मुगल रोड और किश्तवाड के रास्ते का प्रयोग करने के लिए संबंधित जिला प्रशासनों से अनुमति ले लें. प्रवक्ता ने बताया, यात्रियों, फलों और अन्य जरुरी वस्तुओं, यात्री सेवा वाहनों, खाली तेल टैंकर, खाली ट्रकों और मध्यम आकार के फल परिवहन वाहनों को संबंधित जिला प्रशासन से अनुमति लेने के बाद जम्मू से मुगल रोड होते हुए श्रीनगर जाने की अनुमति होगी. उन्होंने कहा कि उपरोक्ता वाहनों के अलावा अन्य सभी वाहनों को किश्तवाड वाले रास्ते से श्रीनगर जाना होगा.