सीमा पर फायरिंग, दो महिलाओं की मौत, 19 घायल, बीएसएफ ने की जवाबी कार्रवाई
जम्मू : पाकिस्तान का नापाक इरादा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. पाक सेना की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. सीमा पर अब भी गोलीबारी जारी है. ताजा मामले में जम्मू के काणाचक में पाक की ओर से फिर गोलीबारी की गयी है. हालांकि इस गोलीबारी का जवाब […]
जम्मू : पाकिस्तान का नापाक इरादा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. पाक सेना की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. सीमा पर अब भी गोलीबारी जारी है. ताजा मामले में जम्मू के काणाचक में पाक की ओर से फिर गोलीबारी की गयी है.
हालांकि इस गोलीबारी का जवाब भारतीय सेनाओं ने भी दिया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अब भी दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. इधर बताया जा रहा है कि आरएसपुरा, सांबा, कठुआ सेक्टर और अरनिया में भी पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की जा रही है.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग से दो महिलाओं की मौत हो गयी है, जबकी 19 लोग घायल हो गये हैं. सीमा पर गोलीबारी होने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. लगातार लोग पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं.
जल्द सबकुछ ठीक होगा : मोदी
पाकिस्तान की ओर जारी फायरिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया आ गयी है. मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि बहुत जल्द सबकुछ ठीक हो जाएगा. इस मामले में मोदी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने से विपक्ष ने केंद्र सरकार पर हमला तेज कर दिया था. कांग्रस और शिवसेना ने मोदी को आड़े हाथ लिया.
* मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक कर पाकिस्तान की सीमा से लगातार की जा रही गोलीबारी का जायजा लिया. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने सुरक्षा बलों की स्थिति जायजा लेने के साथ ही उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है. सुरक्षा बलों को सरकार की ओर से पाकिस्तान को माकूल जवाब देने को कहा गया है.
इस चीनी सैनिक घुसपैठ कर रही थी और झूला झूल रहे थे मोदी
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. राहुल ने मोदी पर आरोप लगाया, कहा, देश में पहली बार यह हुआ है कि सीमा पर घुसपैठ हो रहा और प्रधानमंत्री झूला झूल रहे हैं. उन्होंने कहा कि चीनी सेना भारतीय सीमा पर घुसपैठ कर रही थी और नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति को झूला झूला रहे थे.