सीमा पर फायरिंग, पीएम मोदी ने कहा, जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा

नयी दिल्ली : पाकिस्‍तान की ओर से जारी संघर्षविराम उल्‍लंघन मामले में पहली बार प्रतिक्रिया आयी है. नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि पाकिस्तान से लगती सीमा पर सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा. वहीं सरकार ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान की ओर से की जा रही पूरी तरह से बिना उकसावे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2014 10:25 PM

नयी दिल्ली : पाकिस्‍तान की ओर से जारी संघर्षविराम उल्‍लंघन मामले में पहली बार प्रतिक्रिया आयी है. नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि पाकिस्तान से लगती सीमा पर सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा. वहीं सरकार ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान की ओर से की जा रही पूरी तरह से बिना उकसावे की गोलाबारी का भारत मुंहतोड जवाब दे रहा है और यह तब तक जारी रहेगा जब कि दूसरा पक्ष यह बंद नहीं कर देता.

शीर्ष सरकारी सूत्रों ने कहा कि वार्ता तभी हो सकती है जब पाकिस्तान गंभीरता दिखाये. सूत्रों ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि भारत संयुक्त राष्ट्र सहित किसी भी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं करेगा जिससे पाकिस्तान ने सम्पर्क किया है.

वायुसेना दिवस के मौके पर वायुसेना प्रमुख अरुप राहा की ओर से आयोजित जलपान में शामिल मोदी से जब पाकिस्तान की ओर से किये जा रहे संघर्षविराम उल्लंघनों के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा. मोदी ने इस बारे में और कुछ नहीं कहा लेकिन शीर्ष सरकारी सूत्रों ने कहा कि भारत पाकिस्तान की दबाव वाली कूटनीति के आगे घुटने नहीं टेकेगा और पाकिस्तान की गोलाबारी का करारा जवाब देगा.

सूत्रों ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान की पूरी तरह से बिना उकसावे की कार्रवाई का भारत मुंहतोड जवाब दे रहा है. सूत्रों ने पाकिस्तानी मीडिया की खबरों को उद्धृत किया और कहा कि गत दो दिनों के दौरान उस ओर 35 लोग मारे गए हैं. इनमें से 20 कल मारे गए थे जबकि 15 उससे एक दिन पहले मारे गए थे. सूत्रों ने साथ ही यह भी कहा कि इस मृतक संख्या की कोई भी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है.

सूत्रों ने कहा, पाकिस्तान को रुकना चाहिए…हम केवल अपनी संप्रभुता की रक्षा कर रहे हैं. सूत्रों ने कहा, हमने उकसावे की कार्रवाई नहीं की और हम अपनी कार्रवाई में कमी नहीं करेंगे. यह उल्लेख किये जाने पर कि यह लंबे समय तक चलने वाला मामला हो सकता है, सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान यदि नहीं रुका तो भारत लंबी कार्रवाई के लिए तैयार है. भारत का मानना है कि पाकिस्तान ने यह कार्रवाई मामले को गरम करने और बार बार मुंह की खाने के बाद कश्मीर मुद्दे को केंद्र बिंदु में लाने के लिए किया है.

सूत्रों कहा कि पाकिस्तान ने मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाने का प्रयास किया था जिसमें वह सफल नहीं हुआ और संभव है कि वह अब स्थिति को बढा रहा है ताकि विश्व समुदाय का ध्यान आकृष्ट कर सके.

Next Article

Exit mobile version