पीएम मोदी के बाद राजनाथ ने बढ़ाया जवानों का हौसला, कहा, देश का सिर झुकने नहीं देंगे

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय सीमा पर लगातार जारी सीजफायर का उल्‍लंघन मामले में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का एक बयान आया है. राजनाथ सिंह ने कहा, देश का सिर झुकने नहीं देंगे. उन्‍होंने पाक सेना की कार्रवाई की निंदा की है. गृह मंत्री ने बॉर्डर पर भारतीय सेना की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2014 10:59 AM

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय सीमा पर लगातार जारी सीजफायर का उल्‍लंघन मामले में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का एक बयान आया है. राजनाथ सिंह ने कहा, देश का सिर झुकने नहीं देंगे. उन्‍होंने पाक सेना की कार्रवाई की निंदा की है.

गृह मंत्री ने बॉर्डर पर भारतीय सेना की ओर से की जा रही जवाबी कार्रवाई से संतुष्टि व्‍यक्‍त की है और बीएसएफ की तारिफ की है. बताते चलें कि आज सुबह पाकिस्‍तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्‍लंघन किया. ताजा गोलीबारी में 5 लोग घायल हो गये. जिसमें काणाचक और रामगढ़ से कुल पांच लोग घायल हो गये हैं.

पाकिस्‍तान की ओर से की जा रही नापाक हरकत का करारा जवाब देने के लिए केंद्र सरकार ने बीएसएफ को खुली छुट दे रखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सेना से कहा है कि पाक कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे भारतीय सेना.
राजनाथ सिंह ने कहा, मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम अपने देश को निराश नहीं करेंगे. एक दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुरजोर शब्दों में कहा था कि पाकिस्तान सीमा पर जल्द ही सबकुछ ठीकठाक हो जाएगा.
पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन पर सरकार के जवाब को लेकर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने के बीच सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं. हमारे जवान मुंहतोड जवाब दे रहे हैं और हम उससे संतुष्ट हैं , इसलिए उन्हें बोलने की जरुरत नहीं है.
अधिकारियों के अनुसार, बीती रात से पाकिस्तान द्वारा की गयी गोलीबारी और मोर्टार दागे जाने से 90 से अधिक सीमावर्ती गांव प्रभावित हुए हैं. कठुआ में 57 गांव प्रभावित हुए हैं जबकि जम्मू और सांबा जिलों में भी कई गांवों को निशाना बनाया गया है.
* भारतीय सेना का करारा जवाब, पाक की 45 चौकियां ध्‍वस्‍त
पाक की नापाक हरकत का मुहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना को छूट दी गयी है. छूट मिलने के बाद से भारतीय सेना ने जबरदस्‍त जवाबी कार्रवाई की है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारतीय सेना ने पाकिस्‍तानी चौकियों पर हमला बोला है और उसे ध्‍वस्‍त कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में 15 पाकिस्‍तानी नागरिकों की मौत हो गयी है.
* जल्‍द ही सब ठीक हो जाएगा : मोदी
पाकिस्‍तान की ओर से जारी संघर्षविराम उल्‍लंघन मामले में पहली बार प्रतिक्रिया आयी है. नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि पाकिस्तान से लगती सीमा पर सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा. वहीं सरकार ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान की ओर से की जा रही पूरी तरह से बिना उकसावे की गोलाबारी का भारत मुंहतोड जवाब दे रहा है और यह तब तक जारी रहेगा जब कि दूसरा पक्ष यह बंद नहीं कर देता.
पाक को जैसे का तैसा जवाब दिया जा रहा है : शाह
इधर पाक के नापाक हरकत पर भाजपा के अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि पाकिस्‍तान को जैसे का तैसा जवाब दिया जा रहा है. दरअसल शाह ने यह बयान तब दिया है, जब कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार पर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला जा रहा था. शाह ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और पिछली यूपीए सरकार पर भी हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि पहले भी पाकिस्‍तान की ओर से सीजफायर का उल्‍लंघन होता रहा है, लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती थी. अब नयी सरकार पाकिस्‍तान का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

Next Article

Exit mobile version