CBI की मांग पर हाईकोर्ट ने ओम प्रकाश चौटाला को किया तलब

नयी दिल्ली :सीबीआई के विशेष मांग पर हाईकोर्ट ने ओमप्रकाश चौटाला को शुक्रवार को तलब किया है. सीबीआई ने आरोप लगाया है कि स्‍वास्‍थ्‍य का बहाना बनाकर जमानत लेने के बाद चौटाला चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. सीबीआई से कहा कि चौटाला नले जमानत की शर्तो का उल्‍लंघन किया है और उनकी जमानत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2014 11:37 AM

नयी दिल्ली :सीबीआई के विशेष मांग पर हाईकोर्ट ने ओमप्रकाश चौटाला को शुक्रवार को तलब किया है. सीबीआई ने आरोप लगाया है कि स्‍वास्‍थ्‍य का बहाना बनाकर जमानत लेने के बाद चौटाला चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. सीबीआई से कहा कि चौटाला नले जमानत की शर्तो का उल्‍लंघन किया है और उनकी जमानत रद्द होनी चाहिए.

केंद्रीय जांच ब्यूरो अध्यापक भर्ती घोटाला मामले में इंडियन नेशनल लोकदल के नेता ओम प्रकाश चौटाला को दी गयी जमानत रद्द करवाने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंच गयी है.

सीबीआई चाहती है कि जमानत की शर्तों के कथित उल्लंघन के मद्देनजर चौटाला के आत्मसमर्पण की तारीख को 17 अक्तूबर से पहले किया जाये. सीबीआई द्वारा इस मामले को अत्यंत महत्वपूर्ण बताये जाने पर उच्च न्यायालय उसकी याचिका पर आज ही सुनवाई के लिए सहमत.

Next Article

Exit mobile version