पाकिस्‍तान जल्‍द बंद करे गोलीबारी नहीं तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत : जेटली

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तानी सेना आज सुबह एक बार फिर से सीजफायर का उल्‍लंघन किया है.पाक की ओर से अबतक का सबसे बड़ा सीजफायर की घटना है. इधर इस मामले में केंद्रीय रक्षा मंत्री अरुण जेटली का बयान आया है.जेटली ने पाकिस्‍तान को नापाक हरकत के लिए चेतावनी दी है. उन्‍होंने कहा कि अगर पाकिस्‍तान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2014 12:10 PM

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तानी सेना आज सुबह एक बार फिर से सीजफायर का उल्‍लंघन किया है.पाक की ओर से अबतक का सबसे बड़ा सीजफायर की घटना है. इधर इस मामले में केंद्रीय रक्षा मंत्री अरुण जेटली का बयान आया है.जेटली ने पाकिस्‍तान को नापाक हरकत के लिए चेतावनी दी है.

उन्‍होंने कहा कि अगर पाकिस्‍तान जल्द गोलीबारी पर लगाम नहीं लगाता है तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. जेटली ने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है और हम हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर रहना चाहते हैं, लेकिन हम अपनी सीमा की सुरक्षाको लेकर कोई समझौता नहीं कर सकते हैं.

जेटली ने कहा कि पाकिस्‍तान जिस तरह से आगे बढ़ रहा है यह उसके लिए हितकर नहीं है. पाकिस्‍तान अगर सीजफायर का उल्‍लंघन यूं ही जारी रखता है तो उसे भारी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहना होगा. रक्षा मंत्री ने कहा पाकिस्‍तान अगर शांति चाहता है तो जल्‍द से जल्‍द फायरिंग बंद करे.
* प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने भी पाक को चेताया
पाकिस्‍तान की ओर से जारी नापाक हरकत के बाद से अब भारतीय जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई शुरू हो गयी है. इधर अब इस मामले में चुप्‍पी साध रखे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पाकिस्‍तान को चेतावनी दी है. मोदी ने अपने जवानों को पाक का मुंहतोड़ जवाब देने की खुली छूट दे दी है.
मोदी ने कहा कि बहुत जल्‍द स्थिति में सुधार आ जाएगा. इधर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पाकिस्‍तान को चेतावनी दी है. उन्‍होंने पाक सेना की कार्रवाई की निंदा की है. राजनाथ ने कहा कि हम देश का सिर झुकने नहीं देंगे. गृह मंत्री ने बॉर्डर पर भारतीय सेना की ओर से की जा रही जवाबी कार्रवाई से संतुष्टि व्‍यक्‍त की है और बीएसएफ की तारीफ की है. उन्‍होंने कहा, मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम अपने देश को निराश नहीं करेंगे.

Next Article

Exit mobile version