नयी दिल्ली : कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लगता है कि उनकी पार्टी अब भी केंद्र पर बनी हुई है. दरअसल महाराष्ट्र में चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान राहुल की जुबान फिसल गयी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें विपक्ष का नेता बता दिया.
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के महाड़ में रैली के दौरान मोदी पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता कहते हैं कि 60 सालों में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. उनकी सोच है कि केवल एक आदमी ही देश का विकास कर सकता है.
राहुल इतने में ही शांत नहीं हुए, कहा, मोदी और विपक्ष के नेता कहते हैं कि पिछली सरकार ने कोई काम नहीं किया और 60 साल में देश गर्त में चला गया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के इस बयान से महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरु जैसे महान विभूतियों पर सवाल उठाया है. उनका अपमान किया है.
* हम उद्योपतियों की सरकार नहीं चलाते : राहुल
इधर हरियाणा में आज राहुल गांधी ने रैली की. यहां भी राहुल के निशाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रहे. राहुल ने मोदी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार उद्योगपतियों की है. हम उद्योगपतियों की सरकार नहीं चलाते हैं. राहुल ने कहा आप देखते जइये आने वाले समय में देश किस रास्ते में जाने वाली है. आने वाले समय में उद्योगपतियों के लिए हिन्दुस्तान बनेगा.
उन्होंने पाकिस्तान की ओर से की जा रही सीजफायर मामले में मोदी को एक बार फिर से घेरा. राहुल ने कहा पाक लगातार भारतीय सीमा पर गोलीबारी कर रहा है और मोदी चुपचाप बैठे हैं. राहुल ने एक बार फिर कहा, चीन की सेना भारतीय सीमा पर घुसपैठ कर रही थी और प्रधानमंत्री चीनी राष्ट्रपति को झुला झुला रहे थे.
राहुल ने रैली में अपनी पिछली यूपीए सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने जो योजना चालु की थी उसे ही मोदी सरकार ने आगे बढ़ाया है. राहुल ने कहा हम गरीबों की बात करते हैं और मोदी सरकार उद्योगपतियों की सरकार है.
* राहुल का चौटाला पर हमला
हरियाणा रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला पर भी बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चौटाला ने लोगों से पैसे लेकर नौकरी दी है.