20 रुपये की चोरी का इल्जाम लगने पर मासूम ने ली खुद की जान

खंडवा(मप्र): मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ग्राम राजनी में एक 11 साल के बच्चे ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उस पर 20 रुपये की चोरी का इल्जाम लगाया गया था. बच्चे ने इस तरह के इल्जाम से विचलित होकर कथित रुप से कुएं में छलांग लगाकर जान दे दी.पिपलौद थाना प्रभारी अमर सिंह बडोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2014 2:48 PM

खंडवा(मप्र): मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ग्राम राजनी में एक 11 साल के बच्चे ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उस पर 20 रुपये की चोरी का इल्जाम लगाया गया था.

बच्चे ने इस तरह के इल्जाम से विचलित होकर कथित रुप से कुएं में छलांग लगाकर जान दे दी.पिपलौद थाना प्रभारी अमर सिंह बडोल ने कहा कि मृतक की पहचान 11 वर्षीय जय पटेल के रुप में की गई है. उन्होंने कहा कि जय राजनी गांव के शेखर पटेल का बेटा है और वह कक्षा सातवीं का छात्र था.
बडोल ने कहा कुएं की मुंडेर के पास चप्पल दिखाई देने पर कुंए को खंगाला गया तो मंगलवार रात्रि में जय की लाश मिली.उन्होंने कहा कि इस मामले में एक प्रकरण दर्ज कर परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
बडोल ने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार मंगलवार को जय अपने ही गांव की एक किराना दुकान पर एक रुपये की मीठी सुपारी लेने गया था. इसी बीच दुकान से 20 रुपये चोरी हो गए और इसके लिए दुकानदार भारती यादव ने पीड़ित बालक पर शक जताया.
उन्होंने कहा कि इसके बाद वहां हंगामा होने पर भीड जुटी. हालांकि, जय आरोप को नकारता रहा, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी. उसने तलाशी लेने तक कि बात कही. लोगों ने तलाशी ली तो उसकी जेब से एक रुपया ही मिला, जिससे वह मीठी सुपारी का पाउच खरीदने गया था.
बडोल ने बताया कि इसके बाद वह घर लौटा और घटना से व्यथित होकर उसने उसी दिन शाम में हाई स्कूल परिसर के कुंए में छलांग लगाकर आत्महत्या कर दी.

Next Article

Exit mobile version