19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा पर गोली का जवाब गोली से, बोली से नहीं : मोदी

बारामती :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के बारामती में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब सीमा ललकारती है, तब बयानबाजी नहीं होती, बंदूक की ट्रिगर पर जवानों की उंगलियां चलती हैं. उन्होंने कहा कि जब सीमा ललकारती है, तब बंदूक की गोलियां चलती है. उन्होंने कहा कि बयानबाजी से देश के […]

बारामती :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के बारामती में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब सीमा ललकारती है, तब बयानबाजी नहीं होती, बंदूक की ट्रिगर पर जवानों की उंगलियां चलती हैं. उन्होंने कहा कि जब सीमा ललकारती है, तब बंदूक की गोलियां चलती है. उन्होंने कहा कि बयानबाजी से देश के जवानों का मनोबल गिरता है. पीएम ने कहा कि ऐसे मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों को बधाई देते हुए कहा कि आपने पूरी हिम्मत के साथ दुश्मनों को जवाब दे दिया है.
उन्होंने कहा कि अब वक्त बदल चुका है. बहादुर जवानों ने सही-सही जवाब दे दिया है. इसलिए ऐसे विषयों को राजनीति के तराजू पर नहीं लायें. उन्होंने कहा कि जब राजस्थान में चुनाव चल रहा था, तब मुंबई में हमला हुआ था, तब हमने उसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया था. मेहरबानी कर इस पर राजनीतिक छिंटकशी न करें. उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि क्या आपके समय में सीजफायर का उल्लंघ नहीं होता था. उन्होंने विपक्षी कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि शर्म आना चाहिए आपको. उन्होंने कहा कि जवानों को निराश करने वाली बात कभी नहीं बोलो. लोग मेरे इरादों को भली-भांति जानते हैं. उन्होंने शरद पवारपर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब आप रक्षामंत्री थे तब भी चीन से घुसपैठ होती थी, पाकिस्तान से गोलीबारी होती थी, फिर क्या कभी आप सीमा पर गये.
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनको (पाकिस्तान को) पता है कि अब जवान बदल गया है. उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने पाकिस्तान को सही जवाब दिया है. प्रधानमंत्री ने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब विरोधी पार्टियों ने चुनावी रैलियों में पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी व चीन की घुसपैठ को चुनावी मुद्दा बना दिया. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र व हरियाणा की अपनी चुनावी रैलियों में लगातार गोलीबारी व चीनी घुसपैठ को मुद्दा बना रहे हैं. राहुल ने कहा है कि छह दिनों तक पीएम कुछ नहीं बोले और जब बोले तब सिर्फ यह कहा कि सबकुछ जल्द ठीक हो जायेगा. राहुल ने कहा कि चुनाव के समय मोदी भाषण में कहते थे कि अगर मैं पीएम बनूंगा तो चीन व पाकिस्तान को सबक सिखाऊंगा, लेकिन हुआ क्या. उन्होंने कहा कि जब एक चीन के राष्ट्रपति हमारे देश में आये तो अपनी सेना को भी देश में ले आये.
इस बीच खबर है कि बीएसएफ ने पाकिस्तान की 43 चौकियों को ध्वस्त कर दिया. रक्षामंत्री अरुण जेटली ने भी पाकिस्तान को साफ कर दिया है कि वह ऐसे खतरों से खेलना बंद कर दे, नहीं तो उसे इसकी कीमत बहुत भारी बड़ेगी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा है कि भारतीय सुरक्षा बल पाकिस्तान को माकूल जवाब दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें