23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघर्ष विराम के उल्लंघन पर भारत ने किया पाक के उप उच्चायुक्त को तलब

नयी दिल्ली : विदेश मंत्रलय ने मंगलवार को नयी दिल्ली में पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को तलब किया था और संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर भारत की तरफ से विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि इससे द्विपक्षीय संबंधों में मदद नहीं मिलेगी. इससे एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय उप उच्चायुक्त को […]

नयी दिल्ली : विदेश मंत्रलय ने मंगलवार को नयी दिल्ली में पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को तलब किया था और संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर भारत की तरफ से विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि इससे द्विपक्षीय संबंधों में मदद नहीं मिलेगी. इससे एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय उप उच्चायुक्त को बुलाकर डिमाश्रे जारी किया था.
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने जम्मू में कहा, ‘‘पाकिस्तानी रेंजर्स ने कल रात पौने नौ बजे से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की चौकियों पर बिना उकसावे के मोर्टार से गोलेबारी और भारी स्वचालित हथियारों से गोलीबारी जारी रखी.’’ जेटली ने कहा कि अगर पाकिस्तान सीमा पर अमन-चैन चाहता है तो उसे यह सब बंद कर देना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान को बिना उकसावे के गोलीबारी और गोलाबारी बंद करनी होगी. जब तक यह जारी रहेगा, तब तक शांति कैसे हो सकती है.’’ दोनों देशों के नेताओं के बीच बातचीत की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने तल्ख लहजे में कहा, ‘‘जब गोलीबारी जारी रहेगी तो बातचीत कैसे हो सकती है.’’ रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत जिम्मेदार देश है जो आक्रमण करने वाला नहीं बल्कि अपनी जनता और जमीन की पूरी तरह रक्षा करने के लिए जिम्मेदार है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बल हमारी जनता और भूमि की रक्षा करने के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं.’’ मोदी और जेटली दोनों ने हालात से निपटने को लेकर सरकार की आलोचना कर रहे विपक्षी नेताओं पर पलटवार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें