महाराष्ट्र में भाजपा बहुमत के करीब : सर्वे
नयी दिल्ली : 288 सीटों पर होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एक सर्वे हुआ है जिसके मुताबिक भाजपा व उसके साथी पार्टियों को 154 सीटें मिल सकती है. मतलब साफ है कि भाजपा अपने दम पर महाराष्ट्र में सरकार बना सकती है. सर्वे में यह भी दावा किया गया है कि शिवसेना प्रमुख […]
नयी दिल्ली : 288 सीटों पर होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एक सर्वे हुआ है जिसके मुताबिक भाजपा व उसके साथी पार्टियों को 154 सीटें मिल सकती है. मतलब साफ है कि भाजपा अपने दम पर महाराष्ट्र में सरकार बना सकती है. सर्वे में यह भी दावा किया गया है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सीएम पद के लिए सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार हो सकते है.
‘द वीक’ और ‘हंसा रिसर्च’ कि ओर से किए गए इस सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जहां भाजपा अपने दम पर सरकार बना सकती है वहीं शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को बड़ा नुकसान हो सकता है. सर्वे के अनुसार एनसीपी 17 सीटों पर सीमट सकती है. वहीं कांग्रेस को महज 25 सीटें मिल सकती है. हांलांकि सर्वे के मुताबिक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले पृथ्वीराज चह्वाण मुख्यमंत्री पद के दूसरे लोकप्रिय उम्मीदवारों में दिख रहे हैं.
.
.
सर्वे में ‘द वीक’ और ‘हंसा रिसर्च’ ने उम्मीद जतायी है कि भाजपा को कुल 37 फीसदी वोट, शिवसेना को 17 फीसदी वोट व कांग्रेस को महज 12 फीसदी वोट मिल सकताहै.
इस सर्वे के मुताबिक इतना तो तय है कि शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को बड़ा नुकसान होता नजर आ रहा है. वहीं मुख्यमंत्री पद के लिए पवार पांचवें सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार होते नजर आ रहे हैं.