मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली,एक गिरफ्तार
रायपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया और एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज यहां भाषा को बताया कि नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेलनार गांव के जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ में महिला […]
रायपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया और एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज यहां भाषा को बताया कि नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेलनार गांव के जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ में महिला नक्सली सरिता को मार गिराया और महिला नक्सली घसनी को गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों ने बताया कि गश्त लगा रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, जिला पुलिस बल और एसटीएफ के संयुक्त दल जब नेलनार गांव के जंगल में पहुंचे तभी नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरु कर दी जिसके जवाब में पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. घटनास्थल की तलाशी के दौरान पुलिस दल को वहां से एक महिला नक्सली सरिता का शव बरामद हुआ और एक महिला नक्सली घसनी को पास के जंगल से गिरफ्तार किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से दो 303 रायफल, एक 12 बोर बंदूक, एक भरमार बंदूक, एक एयर गन, एक 12 बोर कट्टा और गोलियां बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस को मुठभेड़ में कुछ अन्य नक्सलियों के भी हताहत होने की आशंका है जिन्हें नक्सली अपने साथ ले गए.