खाद्य विधेयक लोगों के घाव पर नमक छिड़कने जैसा

अहमदाबाद : केंद्र द्वारा अपने महत्वाकांक्षी खाद्य विधेयक को क्रियान्वित करने के प्रयासों को तेज करने के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार पहले से ही मंहगाई की मार से जूझ रहे लोगों के घाव पर नमक छिड़कने का काम कर रही है. मोदी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

अहमदाबाद : केंद्र द्वारा अपने महत्वाकांक्षी खाद्य विधेयक को क्रियान्वित करने के प्रयासों को तेज करने के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार पहले से ही मंहगाई की मार से जूझ रहे लोगों के घाव पर नमक छिड़कने का काम कर रही है. मोदी ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘दिल्ली में बैठी कांग्रेस सरकार मंहगाई से त्रहि-त्रहि कर रही गरीब जनता के घाव पर नमक छिड़कने का काम कर रही है.’’उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार को 10 वर्षो के बाद आज गरीब की याद आ रही है, उसके नियत पर शक होता है.’’

मोदी ने कहा, ‘‘गुजरात में 10 वर्षो से गरीबों को जन वितरण प्रणाली के जरिये दो रूपये किलो गेहूं और तीन रूपये किलो चावल उपलब्ध कराया जा रहा है. क्या यह खाद्य सुरक्षा नहीं है ?’’इससे पहले कल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक को चुनाव से पहले कांग्रेस की वोट बैंक की चाल करार देते हुये मोदी ने कहा था कि वे :कांग्रेस: केवल वोटों की चिंता करते हैं और उच्चतम न्यायालय के खाद्यान वितरण पर दिशा निर्देशों का पालन नहीं करते हैं. उल्लेखनीय है कि केंद्र खाद्य विधेयक पर सभी पार्टियों की सहमति बनाने के लिये हरसंभव प्रयास कर रहा है. उसने खाद्य विधेयक पर चर्चा के लिये एक विशेष सत्र बुलाने का प्रस्ताव दिया है.

Next Article

Exit mobile version