सावधान! अंडमान पार कर चुका है हुडहुड तूफान

नयी दिल्ली : मौसम विभाग से मिली ताजा खबरों के अनुसार, अंडमान को हुडहुडचक्रवात पार कर चुका है. अंडमान पार करने से पहले उसने वहां भारी तबाही मचायी. तेज हवा से सैकड़ों पेड़ उखड़ गये व सड़कें टूट गयीं. इससे निबटने के लिए एनडीआरएम की 16 टीमें बनायी गयी हैं. तटीय राज्य ओड़िशा के 16 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2014 6:32 AM

नयी दिल्ली : मौसम विभाग से मिली ताजा खबरों के अनुसार, अंडमान को हुडहुडचक्रवात पार कर चुका है. अंडमान पार करने से पहले उसने वहां भारी तबाही मचायी. तेज हवा से सैकड़ों पेड़ उखड़ गये व सड़कें टूट गयीं. इससे निबटने के लिए एनडीआरएम की 16 टीमें बनायी गयी हैं. तटीय राज्य ओड़िशा के 16 जिलों में हाइ अलर्ट घोषित कर दिया गया है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस चक्रवात से निबटने के लिए आंध्रप्रदेश, तेलंगाना व ओड़िशा के मुख्यमंत्रियों से इससे निबटने की तैयारी पर विस्तार से बात की है. मौसम विभाग ने तटीय इलाकों में तेज बारिश के खतरे से भी लोगों को सावधान किया है.

अगले 24 घंटे में प्रचंड होगा तूफान, समुद्र में उठेंगी ऊंची-ऊंची लहरें

हुडहुड ओडि़शा और आंध्रप्रदेश के तट की ओर बढ़ रहा है. अगले 12 घंटे में यह तूफान और 24 घंटे के दौरान प्रचंड हो जायेगा. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार सुबह 8:30 बजे के आसपास चक्रवात गोपालपुर से 780 किमी दक्षिण-पूर्व की ओर तथा विशाखापत्तनम से 770 किमी दक्षिण पूर्व में था. चक्रवात लगातार पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा. 12 अक्तूबर की दोपहर के पहले तक यह उत्तरी आंध्रप्रदेश के तटीय हिस्से को पार कर जायेगा.

मौसम विभाग ने उत्तरी आंध्रप्रदेश के तटीय हिस्से और दक्षिणी ओडि़शा के लिए तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. चक्रवात से 11 अक्तूबर की शाम से दक्षिणी ओडि़शा के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश, कुछ इलाकों में अत्यधिक बारिश और कुछ में बहुत ही भीषण बारिश हो सकती है. राज्यों के अधिकारियों को तैयार रहने को कहा गया है. आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम, विजयनगरम, श्रीकाकुलम जिलों में भी इसी तरह बारिश होगी.
आंध्रप्रदेश और ओडि़शा के तटीय हिस्सों में हवाओं की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटा हो रही है, जो 11 अक्तूबर की सुबह तक 70 किमी प्रति घंटा तक हो जायेगी. इसके बाद 12 अक्तूबर से हवाओं की गति 130-140 किमी प्रति घंटा और फिर 150 किमी प्रति घंटा तक हो जायेगी. समुद्र में 11 अक्तूबर की सुबह से ऊंची लहरें उठेंगी. 12 अक्तूबर की सुबह से लहरें भयावह रूप ले लेंगी.
* आंध्रप्रदेश के तटीय इलाके हाई अलर्ट पर
आंध्रप्रदेश में, बंगाल की खाड़ी के तटीय हिस्से से लगनेवाले सभी जिलों के कलेक्टरों को हुडहुड के खतरे के मद्देनजर हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है. आंध्रप्रदेश के मुख्य सचिव आइवाइआर कृष्णा राव ने तटीय जिलों के कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में तैयारियों की समीक्षा करते हुए हर तरह की तैयारियों के लिए तैयार रहने को कहा.
* पटनायक ने वायु सेना की मदद मांगी
हुडहुड के बढ़ने के साथ ओडि़शा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रक्षा मंत्री अरुण जेटली से मदद के लिए वायु सेना की मदद का अनुरोध किया. पटनायक ने कहा कि एनडीआरएफ की तीसरी बटालियन और दमकलकर्मियों के साथ ओडि़शा का ओडीआरएएफ हालात से निपटने के लिए तैयार है.
– हुडहुड 12 अक्तूबर को आंध्रप्रदेश को करेगा पार, गोपालपुर व विशाखापत्तनम में ज्यादा असर
* चक्रवात लगातार पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ रहा है. धीरे-धीरे यह भीषण रूप लेता जायेगा
* 11 अक्तूबर की शाम से दक्षिणी ओडि़शा के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना
* आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम, विजयनगरम, श्रीकाकुलम जिलों में भी हो सकती है बारिश
* 150 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
* चक्रवात की वजह से कच्चे मकानों को व्यापक नुकसान पहुंचेगा
* बिजली और संचार की लाइनें आंशिक रूप से बाधित होंगी
* रेल व सड़क यातायात प्रभावित होंगे तथा उड़ते मलबे होंगे खतरनाक
* यह चक्रवाती तूफान किसानों के लिए एक बार फिर बनेगा मुसीबत
* फैलिन से ओडि़शा आंध्रपद्रेश, झारखंड, बिहार और बंगाल भी हुआ था प्रभावित
– केंद्र सरकार ने की समीक्षा
कैबिनेट सचिव अजीत कुमार सेठ ने हुडहुड का सामना करने की तैयारियों की समीक्षा की. तूफान के रविवार तक कई राज्यों के प्रभावित होने की आशंका है.
* राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल की पांच बटालियनें हाई अलर्ट पर. ये बटालियनें तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, ओडि़शा, प बंगाल व बिहार में तैनात
* ओडि़शा में नौ टीमें तैनात. साथ ही एनडीआरएफ पटना, कोलकाता और चेन्नई से चार-चार बटालियनें ओडि़शा व आंध्रप्रदेश के लिए रवाना
* 162 नावें भेजी जा रही हैं. इनके साथ 54 गोताखोरों को भेजा जा रहा है, ताकि वे तूफान से होनेवाली किसी भी चुनौती का सामना कर सकें

Next Article

Exit mobile version