23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकी में हार का बदला ले रहा है पाकिस्‍तान !

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान की ओर से लगातार की जा रही सीजफायर का मतलब अब समझ में आने लगा है. ऐसी संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है कि पाक ने एशियन गेम के हॉकी मैच में भारत के हाथों मिली हार का बदला लिया है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन […]

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान की ओर से लगातार की जा रही सीजफायर का मतलब अब समझ में आने लगा है. ऐसी संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है कि पाक ने एशियन गेम के हॉकी मैच में भारत के हाथों मिली हार का बदला लिया है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन संभावना है कि पाकिस्‍तान ने इसका बदला लेने के लिए ही सीजफायर का उल्‍लंघन किया.

* क्‍यों बन रही है ऐसी संभावना

मीडिया में खबर है कि पाकिस्‍तान ने हॉकी मैच में हार का बदला लिया है. दरअसल 2 अक्‍टूबर को भारत ने पाकिस्‍तान को एशियन गेम्‍स में 16 सालों के बाद पूरी तरह से धो डाला. मालूम हो कि भारत-पाकिस्‍तान के बीच कोई भी मैच हो उसमें युद्ध जैसा माहौल बन जाता है. कोई भी टीम मैच हारना पसंद नहीं करती. दोनों देशों के लोग भी इसे वार की तरह लेते हैं. ऐसे में हार पाकिस्‍तान को नहीं पच पाया.
बताया जा रहा है कि पाकिस्‍तान ने एशियन गेम्‍स में भारत के हाथों हॉकी में मिली हार के चंद घंटों के बाद से ही बेवजह फायरिंग शुरू कर दी थी. 3 अक्‍टूबर को दशहरे के दिन भी बिना कोई सूचना के फायरिंग हुई. भारतीय जवानों ने पाक सेना से आग्रह भी किया कि 2 अक्‍टूबर को गांधी जयंती है, इस मौके पर गोलीबारी बंद रखे. लेकिन सीमा पार से गोलिबारी में कोई कमी नहीं आयी. हालांकि भारतीय सेना ने पाक गो‍लीबारी का कोई जवाब नहीं दिया था.
* 16 साल बाद हॉकी में भारत ने पाक को धोया
एशियन गेम्‍स 2014 के हॉकी के फाइनल मुकाबले में भारत ने 16 सालों बाद स्‍वर्ण जीत लिया है. वह भी अपने चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान को हराकर. इसके साथ ही टीम ने रियो ओलंपिक 2016 के लिये क्वालीफाई कर लिया. भारत 32 सालों बाद एशियाड के फाइनल में पाकिस्‍तान से भीड़ा था. इसी साल के एशियाड के पुल मैचों में भारत को पाकिस्‍तान के हाथों हार मिली थी. उस हार का बदला भारत ने पाकिस्‍तान से गोल्‍ड छीन लिया. एक रोमांचक मुकाबले में भारत और पाकिस्‍तान ने पूरे समय में एक-एक गोल कर मुकाबले को बराबरी पर रखने में सफलता हासिल की.
* जेटली ने पाकिस्‍तान को चेताया
पाकिस्‍तान की ओर से बार-बार की जा रही सीजफायर उल्‍लंघन मामले में केंद्रीय रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी है. जेटली ने कहा पाकिस्‍तान गोलीबारी जल्‍द बंद करे नहीं तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत. उन्‍होंने कहा पाक अगर शांति चाहता है तो अपनी करतूतों पर बाज आये. जेटली ने प्रेस वार्ता में कहा कि भारत अमन पसंद देश है, लेकिन अपनी सीमा और नागरिकों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते.
* भारतीय सेना ने पाक को दे दिया है जवाब : मोदी
इधर प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जवानों की कार्रवाई की प्रशंसा की है. उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान की गोलीबारी का भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दे दिया है. उन्‍होंने इससे पहले अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा था कि बहुत जल्‍द सब कुछ ठीक हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और शिवसेना को इस मामले में गलत बयानबाजी करने से बाज आने की सलाह दी है. उन्‍होंने कहा कि यह राष्‍ट्र का मामला है इसमें बयानबाजी करने से पहले काफी सोचना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें