गूगल ने कहा मालगुडी डेज के लेखक को हैप्पी बर्थडे
नयी दिल्ली:गूगले के डूडल ने मालगुडी डेज के लेखक आर.के. नारायण को आज यानी 10 अक्टूबर 2014 को उनकी 108वीं सालगिरह पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. 80 के दशक में आरके नारायण खासे चर्चा में आए थे जब दूरदर्शन ने उनकी लघु कहानियों पर धारावाहिक मालगुडी डेज सीरियल बनाया गया था. उस सीरियल ने काफी […]
नयी दिल्ली:गूगले के डूडल ने मालगुडी डेज के लेखक आर.के. नारायण को आज यानी 10 अक्टूबर 2014 को उनकी 108वीं सालगिरह पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
80 के दशक में आरके नारायण खासे चर्चा में आए थे जब दूरदर्शन ने उनकी लघु कहानियों पर धारावाहिक मालगुडी डेज सीरियल बनाया गया था. उस सीरियल ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी.
इसके अलावा उपन्यास गाइड के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार भी उनके नाम है. पद्म विभूषण प्राप्त नारायण भारत ही नहीं विदेशों में जाने जाते हैं. उपन्यास गाइड पर पर बनी फिल्म ने उनकी लोकप्रियता को एक नया आयाम दिया. उनके नाम एसी बेन्सन मेडल भी है.
आर के नारायण ने दक्षिण भारत के मैसूर और चेन्नई को करीब से देखा. यहां से प्रभावित होकर उन्होंने अपनी रचनाओं में आधुनिकता और पारंपरिकता दोनों को गढा़ है. कहा जा सकता साधारण चरित्रों की कहानी उन्होंने असाधरण तरीके से कही.
दूरदर्शन का धारावाहिक मालगुडी डेज इतना लोकप्रिय था कि आज तक लोगों के जेहन में है. इसकी लोकप्रियता बच्चों के बीच सबसे ज्यादा थी.
इस धारावाहिक में स्वामी एंड फ्रेंड्स और वेंडर आफ स्वीट्स लघु कथाओं व उपन्यास को लिया गया था. 39 एपिसो़ड वाले इस धारावाहिक को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में बनाया गया था. इसके अलावा मालगुडी डेज़ रिटर्न नाम से इस धारावाहिक को दुबारा भी प्रसारित किया था.
धारावाहिक में उनके भाई और प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण ने चित्र बनाए थे. नारायण का पूरा नाम रासीपुरम कृष्णस्वामी एय्यर नारायण स्वामी था.