12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्मीर चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए भारत में आतंकी घुसाना चाहता था पाक

जम्मू : सीमा पार से नौ दिन की भारी गोलीबारी के बाद बीती रात 192 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू के सीमावर्ती इलाकों में गोलीबारी में कमी आयी है. पिछले नौ दिनों में पाकिस्तान ने 36 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. सेना के अधिकारियों ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव […]

जम्मू : सीमा पार से नौ दिन की भारी गोलीबारी के बाद बीती रात 192 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू के सीमावर्ती इलाकों में गोलीबारी में कमी आयी है. पिछले नौ दिनों में पाकिस्तान ने 36 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. सेना के अधिकारियों ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में खलल डालने के लिए पाकिस्तान में आतंकी नेतृत्व बड़ी संख्या में आतंकवादियों को भारतीय क्षेत्र में घुसाने के लिए बेचैन है.
मालूम हो कि इस साल के अंत में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में पाकिस्तान की कोशिश थी कि आतंकी भारत में घुस जायें और चुनाव के समय गड़बड़ियां पैदा करें. दरअसल, ठंड का महीना शुरू हो जाने के कारण डेढ़ महीने बाद भारी बर्फबारी के कारण उनका सीमा पार से भारत घुस पाना मुश्किल हो जायेगा.
यह कमी रक्षामंत्री अरुण जेटली की उस चेतावनी के बाद आयी जब गुरुवार को उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आये, नहीं तो उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी. इस पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को पाकिस्तान से निबटने के लिए हर जरूरी कदम उठाने की छूट दी थी. इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भारत सुरक्षा बलों की आक्रामक कार्रवाई के बाद अपने शीर्ष अधिकारियों के साथ हालत का जायजा ले रहे हैं.
हालांकि कल रात पाकिस्तान ने कठुआ जिले में सीमावर्ती चार चौकियों को निशाना बनाया. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू और सांबा जिलों में कोई गोलीबारी नहीं हुई. सीमा सुरक्षा बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘नौ और दस अक्तूबर के दरम्यान रात को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू और सांबा जिलों में सीमा पार से कोई गोलीबारी नहीं हुई.’ प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने हालांकि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में बीएसएफ की चार चौकियों को निशाना बनाकर 20 मिनट तक गोलीबारी की. यह गोलीबारी रात आठ बजे से रात आठ बजकर 20 मिनट तक चली. उन्होंने कहा कि इससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
आठ भारतीय मारे गये, 90 घायल हुए
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नौ दिन तक भारी गोलीबारी हुई जिसमें आठ लोग मारे गए और 13 सुरक्षाकर्मियों सहित करीब 90 लोग घायल हुए. गोलीबारी के चलते 32 हजार से अधिक लोगों को सीमा स्थित अपने घरों को छोड़ना पडा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित 113 गांव सुनसान नजर आने लगे. समाचार एजेंसी रायटर की एक खबर के मुताबिक इससे 20 हजार भारतीय प्रभावित हुए.
पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा भारत की 60 सीमा चौकियों और जम्मू, सांबा तथा कठुआ जिलों के 130 से अधिक गांवों सहित लगभग समूची अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी के बाद सात और आठ अक्तूबर की मध्य रात भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई थी. गोलीबारी में बीएसएफ के तीन जवानों सहित 15 लोग घायल हो गए थे. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक अक्तूबर से लेकर 36 बार संघर्षविराम का उल्लंघन हो चुका है.
आठ अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गयी भारी गोलाबारी में एक परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गयी थी तथा 15 अन्य घायल हो गए थे . पांच और छह अक्तूबर की मध्यवर्ती रात जम्मू और पूंछ सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर से हुई भारी गोलाबारी में पांच ग्रामीण मारे गए थे और 34 अन्य घायल हुए थे. भारत ने इसकी कड़ी आलोचना की थी.
गुलमर्ग व पूंछ से शुरू हुआ था युद्धविराम का उल्लंघन
पाकिस्तानी सैनिकों और रेंजरों ने तीन अक्तूबर को संघर्ष विराम का चार बार उल्लंघन कर नियंत्रण रेखा तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते कश्मीर घाटी के गुलमर्ग और जम्मू क्षेत्र के पूंछ तथा जम्मू सेक्टर के अग्रिम इलाकों में गोलाबारी की थी जिसमें एक लड़की मारी गयी थी और छह लोग घायल हुए थे.
दो अक्तूबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलाबारी कर पूंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगते अग्रिम इलाकों को निशाना बनाया था जिसमें छह नागरिक घायल हो गए थे. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कल कहा था कि पाकिस्तान के लिए स्थिति सामान्य करने का एकमात्र रास्ता यही है कि वह अपनी बंदूकों को खामोश रखे.
मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘‘यदि पाकिस्तान स्थिति सामान्य करना चाहता है तो सबसे आसान तरीका यह है कि वह अपनी बंदूकों को खामोश रखे. यदि वे गोलाबारी रोकते हैं तो मुङो यकीन है कि यहां से हर कोई रुक जाएगा और इससे यह :संकट: खत्म हो जाएगा.’’ उन्होंने कहा था, ‘‘पाकिस्तान जानबूझकर नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है और इस तरफ हताहतों की संख्या इस बात का सबूत है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें