01:48 |
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से बैकफूट पर पाकिस्तान, नवाज ने बुलायी हाईलेवल मीटिंग नयी दिल्ली : भारतीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग की घटना को लेकर भारत ने कड़ा कदम उठाया है. रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कल पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि अगर सीमापार से गोलीबारी की घटना में कमी नहीं आती है तो भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. इधर इस बयान का पाकिस्तान पर काफी असर दिख रहा है। आज सुबह से ही पाक की ओर से गोलीबारी की घटना में काफी कमी आयी है. हालांकि कुछ इलाकों में अब भी गोलीबारी की घटना हुई है. भारत के कड़े तवर से पाकिस्तान में हड़कंप मच गयी है. पाक प्रधानमत्री नवाज शरीफ ने हाईलेवल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में राष्ट्रीय सलाहकार भी मौजूद थे. नवाज ने अपने सलाहकारों से अगले कदम पर जोरदार चर्चा की है. इधर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, उलटे चोर कोतवाल को डाटे वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए कहा है कि भारत सीजफायर एग्रीमेंट का पालन करे. | |
02:04 pm | Elect a BJP government with a full majority. Lets walk shoulder to serve the poor: Narendra Modi in Hingoli |
Elect a BJP government with a full majority. Lets walk shoulder to serve the poor: Narendra Modi in Hingoli |